राफ़ेल मामले में माननीय उच्चतम न्यायालय के समक्ष PAC और CAG के सम्बंध में सरकार द्वारा ग़लत जानकारी देने के मामले में अटॉर्नी जनरल को सदन में बुलाया जाये और देश व सदन को सच बताया जाये – संजय सिंह(सांसद)

  • आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद श्री संजय सिंह ने राफेल मुद्दे पर केंद्र सरकार के खिलाफ राज्यसभा के सभापति को पत्र लिखा है।
  • संजय सिंह ने इस पत्र में अटॉर्नी जनरल को संसद में बुलाए जाने की मांग की है ताकि उनसे इस पूरे मामले में सफाई मांगी जाए।
  • आप सांसद ने कहा कि राफेल मामले में सरकार ने सिर्फ संसद ही नहीं बल्कि सुप्रीम कोर्ट को भी गुमराह करने का प्रयास किया है।

  • संजय सिंह ने पत्र में केंद्र सरकार पर सुप्रीम कोर्ट में राफेल सौदे मामले में CAG व PAC से संबंधित गलत जानकारी देकर संसद की अवमानना करने का आरोप लगाया है।
  • उन्होंने कहा कि केंद्र ने विधायिका और न्यायपालिका को अंधेरे में रखा है और यह देश के सर्वोच्च संस्थाओं के विशेषाधिकारों के हनन का गंभीर मामला है।
  • मीडिया से बातचीत के दौरान श्री सिंह ने कहा कि सरकार सुप्रीम कोर्ट को ग्रामर सिखा रही है।
  • जब सीएजी की कोई जांच रिपोर्ट आई ही नहीं तो सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कैसे कहा कि ऐसी कोई जांच रिपोर्ट है।
  • सरकार के अटॉर्नी जनरल ने भी सुप्रीम कोर्ट से कहा था कि सील बंद लिफाफे में जो कुछ भी दिया गया वह उन्होंने नहीं पढ़ा है तो अब उन्होंने करेक्शन का हलफनामा कैसे दिया?

उन्हें वह सीलबंद रिपोर्ट कहां से मिली?

  • उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने सरकार के हलफनामे के मुताबिक यह माना कि सीएजी और पीएसी कीमतों को लेकर पहले ही जांच कर रही है।
  • शायद इसी वजह से सुप्रीम कोर्ट ने राफेल घोटाले में जांच के आदेश नहीं दिए।
  • अगर कोर्ट को यह पता होता कि ऐसी कोई जांच नहीं हुई है तो शायद इस मामले में जांच के आदेश दिए जाते।
  • इससे पहले राफेल पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सांसद संजय सिंह ने मामले में जेपीसी जांच की मांग की व उक्त मामले में सर्वोच्च न्यायलय से संज्ञान लेने की अपील की है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें