Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

विद्यालय में घूमते आवारा जानवरों से फैली गंदगी, गंदगी में पढ़ाई करने पर है मजबूर बच्चे

Farrukhabaad cow locked in school

Farrukhabaad cow locked in school

  विद्यालय में घूमते आवारा जानवरों से फैली गंदगी, गंदगी में पढ़ाई करने पर है मजबूर बच्चे

  • बुलंदशहर में शिक्षा विभाग है कि सुधरने का नाम ही नहीं ले रहा है एक बार बुलंदशहर शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है और वो है इस विद्यालय में फैली गंदगी और उस गंदगी में घूमते ये आवारा जानवर यही वजह है कि अभी भी जिले में ऐसे विद्यालयों में बच्चे पढ़ाई करने को मजबूर हैं |
प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय में गंदगी पसरी रहती है, बल्कि आवारा जानवर विचरण करते हैं
  • स्कूल में चार दिवारी ना होने के कारण इन आवारा जानवरों को स्कूल में आने से कोई नहीं रोक पाता और ये सब तब हो रहा है
  • जब देश में स्वच्छ भारत अभियान देश के पीएम और यूपी के सीएम की प्राथमिकता है।
  •  लाल बहादुर शास्त्री प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय खुर्जा नगर क्षेत्र में स्थित है और यहां जो हालात हैं वह बद से बदतर हैं |
  • यूं तो यहां बच्चे अध्ययन के लिए आते हैं ,लेकिन क्लास के चारों तरफ आमतौर पर जानवरों को घूमते देखा जा सकता है ।
आखिर क्यों कोई इन की सुध नहीं लेना चाहता ये एक बड़ा सवाल है ?
  • गंदगी के अंबार आस पास में लगे रहते हैं, इतना ही नहीं कई बार इस बारे में प्रधानाचार्य शिकायत भी दर्ज करा चुके हैं  |
  • पढ़ने वाले बच्चों को जो दिक्कत होती है उसे शायद विभाग अभी तक समझने को तैयार नहीं है।
  •  जब इस विषय मे हमने खंड शिक्षा अधिकारी से बात की तो उनका कहना है  कि 1971 से अब तक स्कूल के विकास के लिए कोई आर्थिक मदद नही दी गयी है |
  • गंदगी का मुख्य कारण है कि स्कूल में चौकीदार व सफाई कर्मी भी तैनात नही है जिसके चलते बाहर से लोग व आवारा जानवर आकर स्कूल परिसर में गंदगी करते हैं |
  • सोचने वाली बात यह है कि जब शहरी क्षेत्र के सरकारी विद्यालय का यह हाल है |
  • तो बाकी की सूरत का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है।
  • फिलहाल पिछले लंबे समय से आश्वाशनो की घुट्टी पी पीकर इस विधालय का स्टाफ हार चुका  है |

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

Related posts

Report card of Akhilesh Government : What promises , what reality ?

Org Desk
8 years ago

विकास कार्यो की समीक्ष करने आये यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान- अखिलेश यादव अपने पिता मुलायम सिंह, चाचा शिवपाल यादव के नहीं हुऐ तो बुआ मायावती के क्या होंगे, मायावती और अखिलेश का पाप बीजेपी धो रही है थोड़ा समय तो लगेगा ही।

Ashutosh Srivastava
6 years ago

नदी किनारे मिली युवक की लाश, जेल से छूटकर आया था युवक, रेप के मामले में जेल में था बंद, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई, पुलिस ने शव कब्जे में लि, थाना राजा के सिटी पार्क के पीछे की घटना।

Ashutosh Srivastava
6 years ago
Exit mobile version