Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सांसद द्वारा गोद लिए गये गांव में आज भी लगा है समस्याओं का अंबार

In the village adopted by MP, it is felt that the problem

In the village adopted by MP, it is felt that the problem

सांसद द्वारा गोद लिए गये गांव में आज भी लगा है समस्याओं का अंबार

सांसद मुरली मनोहर जोशी द्वारा गोद लिए गये गांव में आज भी लगा है समस्याओं का अंबार। सड़क, सुरक्षा, शौचायल, स्वच्छता और शिक्षा के नाम पर यहां कोई कार्य नहीं कराया गया। आज भी महिलाएं, पुरूष, युवक और युवतियां खुले में शौंच को विवश हैं। प्रधानमंत्री की रसोई महज कुछ ही घरों में पहुंची हैं, बाकि ग्रामीण चूल्हे में भोजन पका कर अपना पेट भर रहे हैं। गांव में पीने के पानी की विकराल समस्या है, जिसके निदान के लिए सांसद जोशी ने कुछ नहीं किया।
गांव में दस्तक देते ही जलभराव से आमजन को हरदिन रूबरू होना पड़ता है।
गांव को गोद लेकर सवांरने का बीढ़ा उठाया था पर देखने के लिए आये मात्र 2 बार
कानपुर नगर से महज चार किमी की दूरी पर स्थित सिंहपुर कछार गांव गंगा के किनारे बसा है। गांव की आबादी लगभग चार हजार के आसपास है। तीन साल पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी सांसदों को एक-एक गांव गोद लेकर उसे आदर्श गांव बनाने के निर्देश दिए थे। इसी के चलते शहर से भाजपा के सांसद डॉक्टर मुरली मनोहर जोशी ने इस गांव को गोद लेकर सवांरने का बीढ़ा उठाया था। लेकिन तीन साल बीत जाने के बाउ डॉक्टर साहब बीमार गांव को ठीक नहीं कर पाए।
सिर्फ शोपीस भर बने शौचायल
 गांव की रजन्ना बताती है कि हमें घर से आधा किमी की दूरी पर खुले में शौच के लिए जाना पड़ रहा है। हमने ग्राम प्रधान से कईबार शौचालय बनवाने के लिए कहा, सीडीओ सये मिली, पर कहीं सुनवाई नहीं हुई। रज्नना देवी की सास जिनकी उम्र 70 से अधिक है, उनका कहना था कि बबुआ बड़े साहब एकबार आए थे। हमने उनसे शौचायल के लिए कहा था। उन्होंने आश्वासन दिया था, लेकिन शौचालय हमें नहीं मिला।
गांव में कदम रखते ही हुए जलभराव और कूड़े-कचरे के दर्शन
गांव के बीडीसी सदस्य ने बताया कि दो साल पहले सांसद जी गांव आए थे और सड़क पर उनकी कार रूकी। हम सब दौड़कर उन्हें गांव के अंदर आने को कहा, लेकिन वो गाड़ी से नहीं उतरे। हमने उन्हें जलभराव व नालियों के निर्माण की बात कही, जिस पर उन्होंने जल्द समस्या का निराकरण का भरोसा दिया था। लेकिन न जाने कितने दिन गुजर गए, पर समस्या ज्यों का त्यों मुहंबाए खड़ी है। सांसद के गोद लिए गांव में कदम रखते ही जलभराव और कूड़े-कचरे से आमजन को रूबरू होना पड़ता है।  राजू कहते हैं कि ग्राम प्रधान व बिठूर के विधाकय अभिजीत सिंह सांगा ने बड़े समाज के लोगों की गलियों में नालियां व शौचायल बनावा दिए,
गांव सिंहपुर में गरीबों को नही मिला रसोई गैग कनेक्शन योजना का लाभ
गांव में बड़े लोगों के घरों में एक नहीं, चार-चार रसोई गैस दिए गए। प्रधानमंत्री ने गरीब परिवारों को रसोई गैस के साथ चूल्हा पूरे देश में बांटा, लेकिन सांसद के गोद लिए गांव सिंहपुर में गरीबों को इस योजना का लाभ नहीं मिला। पांच सौ से ज्यादा गरीब परिवार चूल्हे में खाना बनाने को मजबूर हैं। अंजली देवी जिनका घर गांव के बाहर बना है ने बताया कि हमने प्रधानमंत्री की इस योजना के तहत रसोई गैग कनेक्शन के लिए प्रधान व सचिव से कहा, लेकिन उन्होंने हमें नहीं दिया।
सप्ताह में  सिर्फ दो दिन खुलता अस्पताल
सिंहपुर कछार के साथ ही आसपास के गांव के लोगों को इलाज मिले उसके लिए सरकार ने यहां पर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुलवाया है, लेकिन बुधवार को जब मीडिया टीम मौके पर पहुंची तो वहां पर ताला लटक रहा था। इलाज के लिए आए लोगों ने बताया कि ये अस्पताल सप्ताह में सिर्फ दो दिन खुलता है। यहां डॉक्टर की जगह पोलियो पिलाने वाली महिलाएं इलाज करती हैं। छात्रा ने बताया कि मौसमी बीमारियों का सीजन चल रहा है और हररोज दर्जनों लोग इलाज के लिए यहां आते हैं, लेकिन ताला बंद होने के चलते शहर जाकर इलाज करवाने को विवश होते हैं।
सफाईकर्मियों के चलते गांवों में गंदगी

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

Related posts

शिवपाल सिंह सपा को छोड़ेंगे…या फिर तोड़ेंगे…

Rupesh Rawat
8 years ago

वाहन तस्करी के आरोपी चार युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Short News
6 years ago

उन्नाव: #PulwamaAttack पर सरकार के साथ विपक्ष पूरी तरह साथ खड़ा है : सुनील सिंह साजन 

Desk
5 years ago
Exit mobile version