प्रयागराज: माघ मेले में विहिप के शिविर में गंगा समग्र प्रदर्शनी का हुआ उद्घाटन,

श्री राम मन्दिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने किया उद्घाटन,

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि रहे मौजूद,

गंगा समग्र के महामंत्री डॉ आशीष और अपर महाधिवक्ता एम सी चतुर्वेदी भी रहे मौजूद,

माघ मेला में विहिप के शिविर में लगा है गंगा समग्र अभियान का शिविर,

संघ का आनुषंगिक संगठन है गंगा समग्र,

कल संघ प्रमुख मोहन भागवत भी आयेंगे प्रयागराज,

19 व 20 फरवरी को माघ मेले में करेंगे प्रवास,

20 फरवरी को विहिप के शिविर में गंगा समग्र के कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित,

गंगा समेत अन्य नदियों तालाबों की स्वच्छता संरक्षण पर करेंगे मंथन,

नदियों व तालाबों पर आश्रित मल्लाह, मछुआरे, पुरोहित, माली आदि के जीवन बेहतर बनाने पर करेंगे मंथन,

संघ के अनुषांगिक संगठन गंगा समग्र के कार्यों की भी करेंगे समीक्षा,

इस कार्यक्रम में गंगा समग्र के देशभर के 750 पदाधिकारी लेंगे हिस्सा,

20 फरवरी को संघ प्रमुख से मिलने सीएम योगी भी आ सकते हैं प्रयागराज,

गंगा समग्र नदी तालाबों के संरक्षण के प्रति जागरूकता और संरक्षण के लिए करती है काम,

दो चरणों में प्रदर्शित की गई है प्रदर्शनी,

नमामि गंगे के तहत किए जा रहे कार्यों की दी गई है जानकारी,

लोगों को भी गंगा की अविरलता और निर्मलता के प्रति किया जाएगा जागरूक।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें