हिंदू-मुस्लिम एकता के प्रतीक तकिया मेला का शुभारंभ,विधायक आशुतोष शुक्ल ने पूजन और चादरपोशी की।

उन्नाव: हिन्दू-मुस्लिम एकता व साम्प्रदायिक सौहार्द का प्रतीक एवं सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक तकिया मेले का शुभारम्भ परम्परागत रूप से सूफी संत बाबा मोहब्बत शाह और उनके शिष्य नियामत शाह की मजार पर चादर पोशी और सहस्त्र लिंगेश्वर महादेव मन्दिर मे पूजा अर्चना एवं जलाभिषेक कर मा0 विधायक भगवन्त नगर आशुतोष शुक्ला द्वारा जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीना की उपस्थिति मे किया गया।

inauguration-of-takiya-fair-symbolizing-hindu-muslim-unity
inauguration-of-takiya-fair-symbolizing-hindu-muslim-unity

जनपद के बीघापुर तहसील के पाटन नामक स्थान पर लगने वाला ऐतिहासिक तकिया मेला 15 दिसम्बर 2022 से 04 जनवरी 2023 तक आयोजित किया जायेगा। परम्परागत रूप से इस मेले मंे मोहब्बत शाह बाबा की मजार पर चादरपोशी व सहस्त्रलिंगेश्वर महादेव मन्दिर मे पूजा अर्चना की जाती है। इस मेले में हिन्दू-मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं, इसलिए इस मेले को हिन्दू-मुस्लिम एकता का प्रतीक माना जाता है।

inauguration-of-takiya-fair-symbolizing-hindu-muslim-unity
inauguration-of-takiya-fair-symbolizing-hindu-muslim-unity

इस मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा सरकारी योजनाओं से सम्बन्धित प्रदर्शनी लगाकर लोगो को लाभान्वित किया जा रहा है। मेले मे ऊॅट, घोड़ा, गाय, भैस, बकरी व भेड़ आदि की बड़ी खरीददारी होती है। दूर-दूर से व्यापारी और किसान जानवर खरीदने के लिए यहाॅ आते है। इस मेले का व्यापारिक तौर पर जितना महत्व है, उतना ही ग्रामीणों के लिए मनोरंजन एवं दैनिक कार्यो मे प्रयोग की जाने वाली वस्तुओं के खरीदने की भी उत्तम जगह है। एक तरफ मेला सामाजिक सौहार्द का प्रतीक है, वही दूसरी तरफ ग्रामीण लोगों की जीविका का भी स्रोत है। मेला के शुभारम्भ पर मा0 विधायक ने कहा कि तकिया मेला धार्मिक संकीर्णता में जकड़े लोगो के लिए सर्वधर्म समभाव का संदेश देता है। हिन्दू मुस्लिम एकता का प्रतीक यह मेला तकरीबन 400 वर्षो से भी अधिक समय से साम्प्रदायिक सद्भाव की अनवरत ज्योति जलाता चला आ रहा है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि इस ऐतिहासिक तकिया मेले की मान्यता पूरे प्रदेश व देश में है, यहाॅ गंगा-जमुनी तहज़ीब देखने को मिलती है। एक ओर मजार मे जहाॅ लोग सज़दा करते ह,ै वही दूसरी ओर शिव मन्दिर मे माथा टेक कर अपने इष्टदेव की आराधना करते है।

inauguration-of-takiya-fair-symbolizing-hindu-muslim-unity
inauguration-of-takiya-fair-symbolizing-hindu-muslim-unity

इस अवसर पर साहित्य भूषण डाॅ0 गणेश नारायण शुक्ल, महामंत्री आशीष अटल, ब्लाक प्रमुख योगेश बाजपेयी, मेलाधिकारी/उप जिलाधिकारी बीघापुर डी0के0 पाठक, जिला सूचना अधिकारी सतीश कुमार, क्षेत्राधिकारी बीघापुर आलोक कुमार, सहित मेला समिति के सदस्य के0पी0 सिंह, सुजान सिंह, श्यामू सिंह, भोला सिंह, राजवीर सिंह, शिव शंकर सिंह, मो0 असलम, माज़िद कव्वाल आदि उपस्थित रहे।

Report:- Sumit

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें