जौनपुर: सीसीटीवी में कैद हुई बदमाशों की वारदात,लूटी स्वर्ण व्यवसायी की दुकान

  • सीसीटीवी में कैद हुई बदमाशों की वारदात लात घुसा से पिटाई कर लूटी स्वर्ण व्यवसाई की दुकान मारी गोली क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल |
CCTV Footage
CCTV Footage
  •  बेखौफ हुए बदमाशों ने बुधवार शाम गायत्रीनगर बाजार में दो बाइकों पर सवार हो कर आभूषण की दुकान पर लूटपाट की और गोली चलाकर तीन लोगों को घायल कर दिया।
  • इसी बीच लात घूसे भी चलाएं वही इस घटना से बाजर में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया।
  • इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया तो वहीं पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मायना करने पहुंच गए
  • भारी पुलिस बल के साथ कई थानों की फोर्स नहीं आसपास बदमाशों की शिनाख्त करने के लिए चैकिंग लगा दी लेकिन घटना के दूसरे दिन अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बदमाश बाहर है
  • फिलहाल पुलिस बदमाशों को ढूंढने के लिए अग्रिम कार्रवााई में जुटी हुई है।
क्या थी पूरी घटना क्यों बदमाशों ने दुकान में घुसकर की पिटाई लहराई बंदूकें
  • जानकारी के अनुसार दो मोटरसाइकिलों पर सवार पांच नकाबपोश बदमाशों ने आभूषण कारोबारी श्याम अग्रहरि की दुकान में घुसकर सबसे असलहा के बट से उनके सिर पर वार कर घायल कर दिया,
  • उसके बाद साथ मे बैठे भतीजे अनूप अग्रहरि को असलहा सटाकर चुपचाप बैठे रहने की धमकी दी और दुकान में उपस्थित दो महिला एवं एक पुरुष ग्राहक को भी असलहे के बल पर चुप रहने को मजबूर कर दिया।
  • उन्होंने बताया कि उसके बाद बदमाश अलमारी तथा काउन्टर पर रखे सोने, चांदी के जेवरात और नगदी लूटकर ले गए। लूट की आहट सुनकर जब बाजारवासियों ने बदमाशो घेरना चाहा, तो बदमाश फायर करते हुए भागने लगे।
  • इसी दौरान अपनी बहन को पहुंचाने आया बिपिन यादव निवासी लसरुद्दीनपुर तथा बरसातू निवासी दसगरपारा सुल्तानपुर को गोली मारकर घायल कर दिया।
  • बदमाश घटना को अंजाम देकर बदमाश पिलकिछा की तरफ भाग निकले।
  • सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस के आला अधिकारी कि मौका मुआयना
  • जनपद में हुई थी बड़ी वारदात का सूचना मिलते ही मौका मुआयना करने पहुंची पुलिस ने सबसे पहले घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
  • इसके बाद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
  • घटना के बाद मौके पर पहुंचे वाराणसी जोन के पुलिस महानिरीक्षक विजय सिंह मीणा,व पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी तथा सीओ शाहगंज अजय श्रीवास्तव ने घटना स्थल का मुआयना किया।
  • सरेबाजार हुई लूट की घटना से बाजार वासियों में दहशत का माहौल व्याप्त है।
घटना के दूसरे दिन सीसीटीवी फुटेज आई सामने साफ दिखा हौसला बुलंद बदमाशों का कारनामा
  • दुकान में घुसते ही बदमाशों ने कट्टा लहराते हुए सबको पहले धमकाना शुरू किया फिर उसके पश्चात लात घुसा से मारा पीटा भी वही दुकान में रखे सारे जेवरात लेकर भागने लगे
  • बता दे इसी बीच एक काउंटर भीतर चला गया जहां उसने पहले तो रखी एक चीज को नीचे किया उसके पश्चात दराज खोल कर पैसे निकालने की कोशिश की।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें