फैजाबाद आयकर विभाग के डिप्टी कमिश्नर राजीव पाण्डेय ने टीम के साथ बुधवार को अमेठी जिले के शुकुलबाज़ार कस्बे में स्थित राम शंकर गुप्ता आयरन स्टोर पर छापा मारा। शटर बंद कर टीम ने कई घंटे दस्तावेज व फाइलों की जांच-पड़ताल की अचानक हुई। इस छापेमारी से व्यापारियों में हड़कम्प मच गया। हालांकि टीम ने कार्रवाई को लेकर बहुत कुछ बताने से इनकार कर दिया। फैजाबाद से आयी आयकर विभाग की टीम के साथ आई। पुलिस प्रतिष्ठान के चारों ओर तैनात रही वहां लोगों के आने जाने पर रोक लगा दी।

अभिलेखों,स्टाक व नकदी कब्जे में ले लिया

चानक पड़े इस छापे से कस्बे में खलबली मच गयी आयकर विभाग के छापे की भनक लगते ही लगभग सभी दुकानों के शटर बंद हो गए। आयकर विभाग की टीम ने पर मौजूद अभिलेखों, स्टाक व नकदी अपने कब्जे में ले लिया। सुगबुगाहट है कि पिछले कई महीने से आयकर विभाग इन पर नजर रखे हुए थे। जिसके बाद कुछ सूचना मिलने पर ही जांच की जा रही है। सर्राफा व्यापारी व आयकर अधिकारियों ने दुकान के शटर डाल कर जांच की।

22 लाख का मैटेरियल नही पाया सत्यापित

फैजाबाद आयकर विभाग के डिप्टी कमिश्नर राजीव पाण्डेय से छापे में मिली। अनियमितताओं के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इनके द्वारा अक्टूबर 2017 के बाद से रिटर्न नही दाखिल किया गया और साथ ही लगभग 22 लाख रुपये का माल सत्यापित नही हो पाया है। जिसको लेकर कार्रवाई की जा रही है। डिप्टी कमिश्नर ने और अधिक जानकारी के लिए जाँच के बाद की बात कही। छापेमारी की इस टीम में असिस्टेंट कमिश्नर योगेश द्विवेदी वाणिज्य कर अधिकारी उदय प्रताप सिंह सहित साथ आई पुलिस बल भी मौजूद रही।

[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=8-SPEPRXGxY&feature=youtu.be” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/06/Untitled-1-copy-47.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]

ये भी पढ़ें- लखनऊ: मोहनलालगंज में युवक की फावड़े से काटकर हत्या

ये भी पढ़ें- लखनऊ: पूर्व मंत्री अहमद हसन के निजी आवास में लगी भीषण आग

ये भी पढ़ें- पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के खिलाफ FIR दर्ज करने के लिए भाजयुमो ने दी तहरीर

ये भी पढ़ें- मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पूछा योग दिवस की तैयारियों का हाल

ये भी पढ़ें- अमेठी: आयरन स्टोर पर आयकर विभाग का छापा, टैक्स चोरी पकड़ी गई

ये भी पढ़ें- सुसाइड वाले दिन सुबह 7:30 बजे राजेश को ATS दफ्तर से किसका आया था फोन

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री कार्यालय के बाहर महिला ने मासूम बेटी संग किया आत्मदाह का प्रयास

ये भी पढ़ें- प्रमुख सचिव पर 25 लाख की रिश्वत मांगने का आरोप लगाने वाले अभषेक गुप्ता गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- हमारी खबर पर गांव में लगे हैंडपंप, ग्रामीणों ने बोला थैंक्यू

ये भी पढ़ें- लखनऊ: हॉस्टल में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 8 गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- लखनऊ: ऑक्सीजन सिलेंडर के अभाव में केजीएमयू में तीन बच्चों की मौत

ये भी पढ़ें- श्रावस्ती जिला में 100 से अधिक झोलाछाप डॉक्टर डंके की चोट पर कर रहे इलाज

ये भी पढ़ें- पत्रकारों पर लगा गांजा तस्करों से 5 लाख रुपये मांगने का आरोप, वीडियो वायरल

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: पत्रकार पर डीएम कार्यालय के बाहर गुंडों ने किया जानलेवा हमला

ये भी पढ़ें- हरदोई: डीलर चला रहा अतरौली थाना, दर्जनों पीड़ितों की नहीं दर्ज हो रही FIR

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर: शराब पी रहे नशेड़ियों ने सिपाही पर किया हमला, वर्दी फाड़ी

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें