नोटबंदी के बाद कालेधन पर शिकंजा कासते हुए आयकर की टीमें पूरे देश में छापेमारी कर रहीं हैं। छापेमारी के दौरान कई प्रतिष्ठित ठिकानों पर करोड़ों रुपये कालाधन मिल चुका है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नीलकंठ मिठाई शॉप के विनीतखंड और विवेकखंड के कई ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने गुरुवार सुबह छापेमारी की। छापेमारी की सूचना से हड़कंप मच गया। आयकर विभाग की करीब 100 अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम ने नीलकंठ की मिठाई की दुकानों और घर से करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी पकड़ी है। आरोप है कि नोटबंदी के बाद करोड़ों रुपये कालाधन इनके खतों में जमा किया गया है। टीम ने पुराने और नए नोट भी बरामद करने का दावा किया है। फिलहाल टीमें जांच पड़ताल में जुटी हैं।

देखिये छापेमारी की एक्सक्लूसिव तस्वीरें:

[ultimate_gallery id=”36634″]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें