चोरी, ऊपर से सीनाजोरी, वाली कहावत आज प्रत्यक्ष देखने को मिली जब प्राथमिक विद्यालय की एक शिक्षिका सिर्फ इसलिए भड़क गयीं क्योंकि वो स्कूल आये बच्चों से झाड़ू लगवा रही थीं और एक पत्रकार ने उनकी तस्वीर उतार ली. यूपी के योगी राज में जिनके कंधों पर बच्चों को शिक्षित करने का दायित्व है वो ही  बच्चों से स्कूल में खडे होकर झाडू लगवा सफाई करा रहे है। ताजा मामला यूपी के बुलन्दशहर का है, जहां एक शिक्षिका छात्राओं से अपनी मौजूदगी में स्कूल परिसर में झाडू लगवा रही है, जब मामला पत्रकारों ने कैमरे में कैद किया तो शिक्षिका कैमरे पर हाथ मारते हुए पत्रकारों से ही अभद्रता करने लगी. मामले की गंभीरता को देख एसडीएम ने दावा किया है कि CBSE के संबंधित शिक्षिका के खिलाफ करवाई को संस्तुति रिपोर्ट भेजी जा रही है.

शिक्षिका ने की कैमरा तोड़ने की कोशिश:

बुलंदशहर के खुर्जा ब्लॉक के ढाकर प्राथमिक विद्यालय का है यह मामला. जहाँ मासूम बच्चियों से झाड़ू लगवा रही प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका और जब उन्होंने देखा की कोई उनकी इस करतूत को कैमरा में कैद कर रहा है, हडबडा गयीं और उस पत्रकार का आईडी कार्ड मांगने लगी.

शिक्षिका इतने गुस्से में थीं की उन्होंने पत्रकार का कैमरा तोड़ने की भी कोशिश की और हाथापाई तक पहुँच गयीं. गुस्साई शिक्षिका ने वीडियो रिकॉर्ड होते देख पत्रकार से बदसुलूकी भी की.

शिक्षिका को मासूमों से मजदूरी कराने में ज़रा भी शर्म नहीं आई.

शिक्षिका के विरुद्ध कार्रवाई शुरू:

बी एस ए की रिपोर्ट के आधार पर टीचर के विरुद्ध कार्रवाई की संस्तुति रिपोर्ट डी एम को भेजी जा रही है। स्कूलों में बच्चों से काम कराने वाले ऐसे सभी शिक्षकों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ऐसे कैसे बदलेंगे हालात:

यूपी की बदहाल शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए सरकारी स्कूलों को कान्वेंट के तर्ज पर कराने के लिए करोडों रूपया व्यय कर रही हो, मगर सरकार का सपना कैसे पूरा होगा जब शिक्षिका ही स्कूल पढ़ने आने वाली बच्चियों को पढ़ाने के बजाय उनसे झाडू लगवायेगी।

अमेठी: 3 शातिर बदमाशों को पकड़ने वाली टीम को “कॉप आफ दी मंथ” चुना

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें