15 अगस्त 1947 को हमारा देश (independence day) आज़ाद हुआ था। इस आज़ादी को पाने के लिए हमारे देश के स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी जान तक कुर्बान कर दी।

राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मनित होंगे 6 अधिकारी

  • उन्हीं की कुर्बानियों को और अपनी आज़ादी की महत्ता छात्रों को बताने के लिए हर वर्ष हम सब इस दिन को बड़े जोश के साथ मानते हैं।
  • दिल्ली पब्लिक स्कूल, इंदिरा नगर में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस बहुत धूम धाम से मनाया गया।

delhi public school lucknow

तस्वीरें तिरंगा यात्रा: 71मीटर लम्बे तिरंगे संग ली लोगों ने सेल्फी!

  • सर्वप्रथम विद्यालय की प्रधानाचार्या गज़ाला अफसर ने झंडा रोहण किया फिर एक छात्र ने अपने भाषण से स्वतंत्रता दिवस की महत्ता पर अपने विचार व्यक्त किये।
  • इसी देश भक्ति की भावना को एक समूह गान, कविता और नुक्कड़ नाटिका के माध्यम से बरकरार रखा गया।
  • आज़ादी की भावना में जोश पैदा किया हर हाउस के द्वारा प्रस्तुत नृत्य नें जिसमे देश भावना तो थीं ही साथ ही जितने का उत्साह भी था।
  • इसी जोश (independence day) खरोश के साथ सभा का समापन किया गया।

आजादी के जश्न पर चाइनीज रौशनी से सरकारी दफ्तर जगमग

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें