देश के आजादी के 70वें स्वतंत्रता दिवस (country Patriotism) के मौके पर 15 अगस्त को निकाली जाने वाली परेड का रविवार को फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने कदम से कदम मिलाए। परेड में सबसे आगे सीमा सुरक्षा बल के जवानों की टोली रही।

सवा दो घंटे ठप रहा यूपी-100, 3000 लोगों को हुई दिक्कत!

  • उनकी कदमताल देखकर राहगीर रुकने को मजबूर हो गए।
  • इसके अलावा स्कूली बच्चों के फ्लैग मार्च और बैंड बजाते हुए कई लोगों ने कैमरे में कैद किया।
  • परेड में सीएमएस, पीएसी और सैनिक स्कूल के बैंड टुकड़ियां भी शामिल रहीं।
  • कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन गोलागंज से निकली परेड शहीद स्मारक तक पहुंची।
  • इस दौरान परेड कैसरबाग बस अड्डे, सफेद बारादरी, परिवर्तन चौक, क्लार्क अवध होटल और सीडीआरआई होते हुए शहीद स्मारक पहुंची।
  • परेड में सबसे आगे पुलिस की जीप दौड़ती हुई सड़क से ट्रैफिक हटवाती रही।
  • तीन किमी के दायरे में निकली परेड में कम उम्र के बच्चे थोड़ा जरूर परेशान हुए।
  • हालांकि उनके साथ चल रहे टीचर्स उन्हें ग्लूकोज मिला पानी पिलाते रहे और जो ज्यादा थक गए थे उनकी जगह दूसरे बच्चों को परेड में शामिल करा दिया।

फुल ड्रेस रिहर्सल पर आज यहां बदला रहेगा यातायात!

विधान सभा पर एटीएस का पहरा

  • फुल ड्रेस रिहर्सल परेड के दौरान विधान सभा की सुरक्षा के दौरान एटीएस के जवान तैनात दिखे।
  • पूरा विधान भवन सुरक्षाकर्मियों के घेरे में रहा।
  • यहां एसएसपी दीपक कुमार भी पुलिस फ़ोर्स के साथ मौजूद रहे।
  • वहीं पुलिस ने चारबाग रेलवे स्टेशन सहित होटल और माल्स में भी चेकिंग अभियान चलाया।
  • परेड रिहर्सल में सबसे आगे पुलिस के घुड़सवार रहे।
  • इसके बाद सीमा सुरक्षा बल के जवान सीधी नजर रखते हुए आगे बढ़ते रहे।
  • ठीक इनके पीछे एसएसपी की बैंड टोली भी रही।
  • सारे जहां से अच्छा की धुन पर पर राहगीरों और दर्शकों ने तालियों से स्वागत किया।
  • परेड में सीआरपी, पीएसी, होमगार्डस, पीएसी का बैंड, एनसीसी बालक की टोली और उनके पीछे एनसीसी बालिका कदम से कदम मिलाते हुए आगे बढ़ती रहीं।
  • इनके अलावा परेड (country Patriotism) में यूपी पुलिस सैनिक स्कूल का बैंड-परेड, सेंट जोजफ इंटर कॉलेज बालक-बालिका, स्काउट गाइड की परेड और बैंड टोली आगे बढ़ती रही।
  • वहीं सिटी मॉन्टेसरी स्कूल गोमतीनगर के बच्चों ने बैंड, परेड और फ्लैग मार्च निकालकर खूब वाहवाही बटोरी।
  • लखनऊ पब्लिक स्कूल राजाजीपुरम, जुबली इंटर कॉलेज कॉलेज, होमगार्ड्स बैंड, राजकीय इंटर कॉलेज, एलपीएस की बच्चों द्वारा बैंड और परेड की भी तारीफ हुई।
  • बॉयज एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज के बच्चों ने भी परेड में हिस्सा लिया।

आज निकाली जाएगी तिरंगा यात्रा 2017: देव्या गिरि!

मदरसे के बच्चे होंगे परेड का हिस्सा

  • 15 अगस्त को निकाली जाने वाली परेड में मदरसों के बच्चों को भी शामिल करने पर विचार चल रहा है।
  • जिला प्रशासन से जुड़े अधिकारियों ने इस बारे में डीआईओएस से मदरसा संचालित करने वालों से बात कर उनके यहां पढ़ने वाले छात्रों को परेड का हिस्सा बनाने के लिए कहा है।
  • हालांकि इस पर अभी कोई आखिरी फैसला नहीं लिया जा सका है।
  • अगर ऐसा होता है तो यह पहली बार होगा जब 15 अगस्त के मौके पर मदरसों के बच्चों की परेड निकलेगी।
  • एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा के लिए तैयारी पूरी है।
  • उन्होंने अपील (country Patriotism) की है कि अगर किसी को कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देता है तो पुलिस को सूचना दें।

आंकडे देखिये किस साल कितने युवाओं ने अपनाई आतंक की राह!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें