70वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सूबे की राजधानी लखनऊ में कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, जिनकी जानकारी डीएम राजशेखर ने दी।

राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने किया ध्वजारोहण:

  • 70वे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राज्यपाल राम नाईक ने राजभवन और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विधानसभा पर ध्वजारोहण किया।
  • डीजीपी जावीद अहमद ने डीजीपी मुख्यालय पर झंडारोहण का कार्यक्रम किया।
  • आईजी नवनीत सिकेरा ने 1090 पर झंडारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया।
  • इसके अलावा कांग्रेस यूपी के नए चीफ राज बब्बर ने पार्टी कार्यालय पर झंडारोहण किया।

सपा प्रमुख करेंगे सपा कार्यालय में ध्वजारोहण:

  • सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव करीब 10.30 बजे पार्टी कार्यालय पर झंडारोहण करेंगे।
  • इसके अलावा राजधानी में मार्चपास्ट का आयोजन भी किया जायेगा।

परेड में ये होंगे शामिल:

  • आज के दिन राजधानी में होने वाली परेड में घुड़सवार पुलिस,
  • 32 बटालियन पीएसी टुकड़ी, 32 बटालियन पीएसी बैंड, 35 बटालियन पीएसी टुकड़ी, यूपी पुलिस टुकड़ी,
  • होमगार्डस टुकड़ी, 35 बटालियन पीएसी बैंड, एनसीसी ब्‍वॉयज, एनसीसी गर्ल्‍स, उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल सरोजनीनगर।
  • सिटी मान्टेसरी स्कूल गोमतीनगर, सीएमएस गोमतीनगर-2, राजेन्द्र नगर, अलीगंज, लखनऊ पब्लिक स्कूल जेल रोड।
  • सेन्ट जोजफ इंटर कॉलेज, बाल विद्या मंदिर चारबाग, राजकीय जुबली इंटर कॉलेज, हुसैनाबाद इंटर कॉलेज, ब्वॉयज इंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज के स्‍टूडेंट्स शामिल होंगे।

शहर के हर चौराहे पर होगा देशभक्ति गानों का ब्रॉडकास्ट:

  • डीएम राजशेखर ने बताया कि, असिस्‍टेंट कमिश्‍नर प्रशासन , ट्रेड टैक्‍स आफिसर्स और एलडीए सचिव द्वारा शहर के प्रत्येक चैराहे पर देश भक्ति के गीतों को चलाया जाएगा, जिससे प्रदेश वासियों की स्वतंत्रता दिवस की गरिमा और महत्व की जानकारी को बढाया जा सके।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें