भारत सरदार जी के कामों को हमेशा याद करता रहेगा:-मुख्यमंन्त्री योगी आदित्यनाथ

  • राज्यपाल राम नाईक व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर किया माल्यार्पण।
  • सरदार वल्लभ भाई पटेल की 68 वीं पुण्यतिथि मुख्यमंत्री व राजयपाल ने किया माल्यार्पण।
  • भारत की स्वाधितनता के लिए अनेक आंदोलनों की अगुवाई करने वाले तथा
  • भारत गणराज्य के शिल्पी सरदार पटेल की आज पुण्यतिथि है
  • इस पावन अवसर पर भारत माता के सपूत को उत्तर प्रदेश की तरफ से नमन करता हूँ।
  • कौन ऐसा भारतीय होगा जो सरदार जी को याद कर के भारत की एकता के प्रति संकल्पित न होता हो।
  • सरदार जी का नेतृतव भारत को मिला जिसमे उन्होंने भारत की स्थित क्या होनी चाइये इसके लिए कई उच्च आदर्श रखे।
  • ये हम सब का दुर्भाग्य था कि उनका नेतृत्व देंश को बहुत दिनों तक नही मिला था।:-मुख्यमंन्त्री योगी आदित्यनाथ।।
  • आज सरदार जी की पुण्यतिथि है, आज़ादी के बाद सरदार जी को जो सम्मान मिलना चाहिए था वो अब पहली बार दिख रहा है।
  • गुजरात मे सरदार जी की मूर्ति इसका प्रतीक है।
  • भारत सरदार जी के कामो को हमेशा याद करता रहेगा।:-मुख्यमंन्त्री योगी आदित्यनाथ।
  •  इन महापुरुषों के कृत्यों से हमे हमेशा आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।:- मुख्यमंन्त्री योगी आदित्यनाथ।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Inline Related Posts” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें