Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

वायुसेना दिवस : 86 वें स्थापना दिवस जाबांजों ने दिखाई ताकत

Indian Air Force Celebrated 86th Foundation Day Air Show Power from Sky

Indian Air Force Celebrated 86th Foundation Day Air Show Power from Sky

भारत देश की शान कही जाने वाली एयफोर्स ने सोमवार 8 सितंबर को 86वां ‘वायुसेना दिवस’ मनाया बड़े ही धूमधाम से मनाया। गाजियाबाद के हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर वायुसेना का कार्यक्रम सुबह 8 बजे से शुरू हो गया था। इस कार्यक्रम में वायुसेना के जवान अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रहे थे। कार्यक्रम में 44 जांबाज अधिकारी और 258 वायुसेना के जवानों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। वायुसेना के जांबाज जमीन से लेकर आसमान तक अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रहे थे। वायुसेना के 86वें स्थापना दिवस के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय वायुसेना के कार्यों की सराहना करते हुए बधाई दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट किया- महान देश भारतीय वायु सेना के जवानों और उनके परिवार को सलाम करता है। वे हमारे आकाश को सुरक्षित रखते हैं और किसी भी आपदा के वक्त मानवता की सेवा करने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं।’

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]वायुसेना के एमआई 17 हेलिकॉप्टर्स ने दी सलामी[/penci_blockquote]
कार्यक्रम की शुरुआत में आकाशगंगा टीम के पैरा जंपर्स 8000 फीट की ऊंचाई से उतरे, जिसे देखकर लोग भी दंग रह गए। परेड ग्राउंड से जाते आकाशगंगा टीम के सदस्यों का दर्शकों ने तालियां बजाकर अभिनंदन किया। बता दें कि आकाशगंगा टीम का नारा है- छतरी माता की जय। वायुसेना दिवस के मौके पर परेड ग्राउंड पर लगे पर्दे पर वायुसेना की ताकत गगन शक्ति का परिचय कराया गया। गगन शक्ति इसी साल किए गए युद्ध अभ्यास में शामिल हुआ था। इस दौरान एयरचीफ मार्शल बीएस धनोआ को वायुसेना के एमआई 17 हेलिकॉप्टर्स ने सलामी भी दी। समारोह में वायुसेना, थल सेना और जल सेना के प्रमुख बतौर मुख्य अतिथि शामिल हैं। वहीं वायुसेना के पश्चिम जोन के एयर मार्शल ने परेड का निरीक्षण किया। हिंडन एयर फोर्स स्टेशन में वायुसेना दिवस के समारोह में पूर्व क्रिकेटर व ग्रुप कैप्टन सचिन तेंदुलकर भी पहुंच चुके हैं। वायुसेना दिवस समारोह की अग्रिम पंक्ति में बैठे ग्रुप कैप्टन सचिन तेंदुलकर ने आर्मी चीफ विपिन रावत से बातचीत भी की। फ्लाइट लेफ्टिनेंट अंगद की अगुवाई में परेड ग्राउंड निशान टोली पहुंची तो सभी वायुसेना के जवानों ने सेल्यूट कर अभिवादन किया।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]तीनों सेना के प्रमुख बतौर मुख्य अतिथि हुए शामिल[/penci_blockquote]
समारोह में कई देशों से आने वाले राजनयिक भारतीय वायुसेना की ताकत को करीब से देखा। हिंडन एयर फोर्स स्टेशन पर डकोटा मालवाहक विमान ने उड़ान भरी। साथ ही निशान टोली की कमान महिला फ्लाइंग लेफ्टिनेंट पी. राव संभालती नजर आ रही थी। वायुसेना का हरक्यूलिस, ग्लोबमास्टर सी-17, मिराज, सारंग और सूर्य किरण टीम हैरतअंगेज करतब कर रोमांचित कर दिया। रोहिणी और स्पाइडर रडार ने भारत की ताकत का एहसास कराया। वायुसेना के सबसे आधुनिक कमांडो गरुड़ की टीम ने भी अपने शौर्य व ताकत का प्रदर्शन किया। एयर वॉरियर की टीम और टीम सारंग के साथ ही विंटेज विमान टाइगर मौथ ने भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]केरल के मुख्यमंत्री ने वायुसेना को दी बधाई [/penci_blockquote]
वहीं केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने भारतीय वायुसेना के स्थापना दिवस पर वायुसेना द्वारा केरल में बाढ़ के दौरान किय गए राहत कार्यों के लिए धन्यवाद दिया है। वायुसेना केवल दुश्मनो से देश की रक्षा नहीं करती है, बल्कि जब कभी भी देश पर संकट आता है तो वायुसेना हमेशा मदद के लिए तैयार रहती है। पिछले दिनों जब केरल में बाढ़ ने भारी तबाही मचाई थी। उस समय एयरफोर्स ने बड़े पैमाने पर राहत ऑपरेशन चलाकर बाढ़ की वजह घर की छतों पर फंसे लोगों को सकुशल सुरक्षित जगहों पर पहुँचाया था। भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टरों ने राहत सामग्री, दवाएं, राशन और खाने और पीने की चीज़े बाढ़ में फंसे लोगों तक पहुंचाई थी।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]

Related posts

हरदोई – एसपी राजेश द्विवेदी ने किया फेरबदल

Desk
2 years ago

फिर भीड़े अखिलेश-शिवपाल समर्थक, पुलिस तैनात

Dhirendra Singh
7 years ago

तीसरे चरण में भाजपा ने उतारे सबसे ज्यादा करोड़पति प्रत्याशी- आंकड़ें देखें!

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version