भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के स्थापना दिवस पर मनाया गया कृषि उत्सव !

Unnao:

indian-council-of-agricultural-research-in-unnao
indian-council-of-agricultural-research-in-unnao

कृषि विज्ञान केंद्र, धौरा, उन्नाव में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के 94 वाँ स्थापना दिवस एवं किसानों की दोगुनी आय उत्सव का आयोजन किया गया। कुल 205 किसानों ने इस सजीव प्रसारण मे प्रतिभाग किया, जिसमे आय दुगनी किये हुए किसान, कृषि आजीविका सखी एवं अन्य कृषक मौजूद रहे। कार्यक्रम में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, नयी दिल्ली से निदेशक (प्रसार) डा़ शैलेश कुमार मिश्र मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। साथ ही कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉअरविन्द सिहं,डॉ अर्चना सिंह, डॉ रतना सहाय,डॉ धीरज कुमार, रमेश मोर्या,डॉ सुनील सिंह,डॉ जय कुमार यादव,गीता सिंह, शान्तनु सिंह,अनुभव सिंह एंव अन्य आफिस स्टाफ आदि उपस्थित रहे|

Report:- Sumit

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें