राजधानी के चारबाग रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों एवं प्लेटफार्मों पर बढ़ रहे अपराध व अपराधिक गतिविधियों के मद्देनजर चलाए जा रहे जीआरपी और आरपीएफ के संयुक्त अभियान में जीआरपी ने दो शातिर चोरों को पकडक़र अभियोगों से संबंधित मोबाइल और नकदी बरामद की। अभियुक्तों के पास से अभियोगों के अतिरिक्त भी चोरी का माल बरामद हुआ। जीआरपी ने दोनों अभियुक्तों को पकडक़र मुकदमा दर्ज किया।

ये भी पढ़ें :विशेष रेलगाड़ियों के फेरों में वृद्धि!

मोबाइल और नकदी बरामद

  • बीते दिनों रेलवे अधिकारीयों के आदेश के बाद जीआरपी और आरपीएफ की धरपकड़ जारी है।
  • ट्रेनों एवं प्लेटफार्मों में पर  बढ़ रहे अपराधों पर रोकथाम के लिए रेलवे अब अलर्ट है।
  • यही वजह है कि शातिर चोरों के मंसूबे फेल हो रहे हैं और जीआरपी को सफलता मिल रही है।
  • जानकारी के अनुसार जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक उमेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक व कांस्टेबल स्टेशन पर गश्त लगा रहे थे।
  • मुखबिर ने आकर सूचना दी कि प्लेटफार्म नंबर 8 /9  के पूर्वी छोर पर दो संदिग्ध मोबाइल बेचने का प्रयास कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें : डीजे की धुन पर सिपाही के डांस का वीडियो वॉयरल!

  • जीआरपी टीम ने मौके पर जाकर दोनों शातिरों को गिरफ्तार कर लिया और थाने ले आई।
  • पकड़े गए अभियुक्तों से चोरी के तीन मोबाइल व सौ रुपये की नकदी बरामद हुई।
  • जीआरपी प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अभियुक्तों से मिला सामान जून माह में बरेली वाराणसी एक्सप्रेस से चुराया गया था।
  • अभियुक्तों की पहचान हुसैनगंज निवासी सूरज अवस्थी एवं कृष्णानगर निवासी मनोज के रूप में हुई है।

ये भी पढ़ें :छात्र नेता ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को जमकर पीटा!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें