दुनिया में बज रहा भारत का डंका, “प्रवासी भारतीय दिवस” पर बोले सीएम योगी

वाराणसी।  यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सोमवार को तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय दिवस का दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बाबा विश्वनाथ की नगरी में प्रवासियों भारतीयों का स्वागत किया।

  • अपने संबोधन में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा कि दुनिया में भारत का डंका बज रहा है।
  • भारत दुनिया का सबसे युवा देश है और उत्तर प्रदेश देश का सबसे युवा राज्य है।
  • श्रद्धेय अटल जी ने प्रवासी दिवस का शुभारंभ किया था।

इस बार तीन दिवसीय कार्यक्रम का किया जा रहा है आयोजन

2003 में यह एक दिवसीय था, लेकिन इस बार तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ओडीओपी के माध्यम से उद्यमियों को प्रोत्साहित करेंगे। उन्होंने कहा कि काशी दुनिया में विकास का मॉडल बन रहा है।

  • काशी की गलियों, घाटों और मंदिरों में बदलाव हुआ है।
  • जल्द ही आप बदलती काशी की तस्वीर देखेंगे।
  • बता दें कि, मेहमानों के साथ गंगा तट पर आरती से रविवार शाम प्रवासी भारतीय सम्मेलन का शुभारंभ हो गया था,
  • लेकिन इसकी औपचारिक शुरुआत सोमवार को हुई।
रिपोर्ट:- संजीत सिंह सनी

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें