मेडिकल टूरिज्म की दृष्टि से भारत का महत्व बढ़ता जा रहा है: गृहमंत्री राजनाथ सिंह

  • अपोलो मेडिक्स के उद्घाटन कार्यक्रम में गृहमंत्री राजनाथ सिंह का बयान |
  • मेडिकल टूरिज्म की दृष्टि से भारत का महत्व बढ़ता जा रहा है |
  • विश्व का डेस्टिनेशन हमारा भारत बन चुका है |
  • जिस मिनिस्ट्री से मैं आता हूँ मिनिस्ट्री ऑफ home affairs में e वीजा 60 दिनों का कर दिया है |
  • सैनिटेशन का कार्यक्रम स्वच्छ भारत अभियान धरातल पर अब उसका लाभ दिखने लगा है ।
  • अंग्रेजो की हुकूमत में जिस तरह से सत्याग्रह से अंग्रेजों को जाना पड़ा था स्वच्छाग्रह करेंगे तो स्वच्छ भारत से स्वस्थ समृद्ध और शक्तिशाली भारत हमे मिलेगा |
  • ये मेरा संसदीय क्षेत्र है और अपोलो मेडिक्स का उद्घाटन हो रहा है जिसमे राष्ट्रपति जी भी मौजूद हैं |
  • 130 करोड़ के आसपास की जनसंख्या की चिंता करना और उसकी जरूरते पूरी करना अपने आप मे बड़ी चुनौती है|
  • प्राइवेट हॉस्पिटल न होते तो हेल्थ केयर की स्थिति कितनी बदतर हो जाती |
  • हेल्थ केयर out of pocket expenses में अगर खर्च हो तो मध्यम वर्गीय,गरीब वर्गीय परिवार टूट जाएगा,
  • इसीलिए प्रधानमंत्री ने आयुष्मान भारत योजना शुरू की,विश्व की सबसे बड़ी स्कीम का बड़ी संख्या में लोगों ने लाभ उठाया है ।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

uttar Pradesh  Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमेंफेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर परफॉलो करें

यूट्यूबचैनल (YouTube)  को सब्सक्राइब करें

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें