रविवार 19 नवम्बर को देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी की 100वीं जयंती है, जिसके तहत उत्तर प्रदेश उनके पैतृक जिले इलाहाबाद में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया था, गौरतलब है कि, इलाहाबाद में 33वीं अखिल भारतीय इंदिरा मैराथन का आयोजन किया गया था, जिसके तहत अखिल भारतीय इंदिरा मैराथन शुरू हो चुकी है।

12 हजार से ज्यादा लोग शामिल होंगे मैराथन दौड़ में:

  • उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिले में रविवार को 33वीं अखिल भारतीय इंदिरा मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया था।
  • जिसके तहत संगम नगरी में मैराथन दौड़ शुरू हो चुकी है।
  • मैराथन दौड़ में करीब 12 हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए हैं।
  • कार्यक्रम में मैराथन दौड़ के साथ ही 4 और 8 किलोमीटर की क्रॉस कंट्री दौड़ भी आयोजित की गयी है।

42 किलोमीटर लम्बी होगी मैराथन दौड़:

  • सूबे की संगम नगरी इलाहाबाद में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी की जयंती के तहत 33वीं मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया है।
  • जिसके तहत यह मैराथन दौड़ तकरीबन 42 किलोमीटर लम्बी होगी।
  • इस मैराथन दौड़ में 600 से अधिक धावक शामिल होंगे।
  • इसके साथ ही दौड़ में भारी संख्या में महिलाएं भी मौजूद हैं।
  • दौड़ में पुरुष वर्ग के विजेता को 2 लाख तो वहीँ महिला वर्ग की विजेता को 1 लाख 75 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें