Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

फतेहपुर: सरकारी आवास में मिला अवर अभियंता का शव

फतेहपुर नहर विभाग के रामगंगा नहर डिवीजन में तैनात अवर अभियंता का शव संदिग्ध हालत में मिला है. अवर अभियंता अमित कटिहार की लाश संदिग्ध हालत में पानी की टंकी में मिला. इसकी सूचना मिलने पर सीओ सिटी केडी मिश्रा फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे. अवर अभियंता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. 

पानी की टंकी में मिला अवर अभियंता का शव:

रामगंगा नहर डिवीज़न के सरकारी आवास में तब हडकंप मच गया जब वहां अमित कटिहार की बॉडी बरामद हुई. यह सूचना सीधा पुलिस को दी गयी और फोरेंसिक टीम  मौके पर जांच के लिए पहुंची. अवर अभियंता अमित कटिहार कानपुर नगर के सिकंदरा के रहने वाले थे. अमित कटिहार वर्ष 2009 में  रामगंगा नहर डिवीजन में भर्ती हुए थे. इनकी पत्नी प्रीति कटिहार कौशांबी में सरकारी टीचर हैं. अमित का 7 साल का बेटा तन्मय मां के साथ में रहता है.

कानपुर से लौटे थी पत्नी और बेटा:

गुरुवार को अमित कटिहार की पत्नी और बेटा तन्मय  सिकंदरा चले गए थे. सिकंदरा से वापस आने पर उन्हें ये भयावह दृश्य देखने को मिला. अमित कटियार की पत्नी जब सिकंदरा से वापस आई तो उनके पति घर पर ही मौजूद थे. दोपहर 1:00 बजे तक प्रीति वापस लौटी और दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया तो नहीं खुला. उन्होंने शोर मचा कर कुछ पड़ोसी इकट्ठा किए.  उसके बाद सीढ़ी लगाकर बरामदे में पहुंची तो घर मे सीमेंट की  पानी के लिए बनी छोटी टंकी में अवर अभियंता मुंह के बल लेटे थे. जिसका  कुछ हिस्सा बाहर था. पति का ये हाल देख प्रीति के मुंह से चीख निकल गई.  कुछ ही देर में कॉलोनी के तमाम लोग जमा हो गए. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार:

पुलिस को सूचना देने के बाद सीओ सिटी केडी मिश्रा फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे. सी ओ सिटी ने बताया कि फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य इकट्ठा किए हैं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है,पोस्ट मार्टम रिपोर्ट और फारेंसिक साक्ष्यों के आधार पर जाँच कराई जाएगी.
वहीँ रामगंगा नहर के अधिशासी अभियंता महेंद्र सिंह का कहना है कि अवर अभियंता का 2 महीना पहले कानपुर देहात तबादला हो गया था.

ये भी पढ़ें:  मुजफ्फरनगर: बने और अधबने तमंचों के साथ 2 बदमाश गिरफ्तार

पढ़े: विभूतिखंड: ओमेक्स अपार्टमेंट में महिला ने की फांसी लगाकर आत्महत्या

ये भी पढ़ें: एसटीएफ करेगी पॉलिटेक्निक की छात्रा संस्कृति राय हत्याकांड की जांच

पढ़ें: रिश्वत मांगने के आरोप में दो अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

ये भी पढ़ें: प्रेम विवाह करने से खफा पंचायत ने दलित युवक के पिता और चाचा से थूक चटवाया

Related posts

गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव को लेकर सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने की बैठक, नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी का बयान- प्रदेश सरकार झूठ, फरेब की सरकार है, सरकार हिंदू मुस्लिम को लड़ा रही, भाजपा सरकार में विकास ठप हुआ, कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है, सीएम के गढ़ में सपा पार्टी चुनाव जीतेगी।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

कानपुर: सपा-बसपा मिलकर लड़ेंगे पंचायती उपचुनाव, तारीखों का हुआ ऐलान

Shashank
6 years ago

शिक्षिका ने डंडा फेंक कर मारा, कक्षा 8 का छात्र हुआ घायल

Bharat Sharma
6 years ago
Exit mobile version