संगम नगरी इलाहाबाद स्थित खुला आश्रम गृह द्वारा संचालित मानव कल्याण सेवा समिति में बच्चों के साथ मारपीट तथा अमानवीय व्यवहार करने का मामला प्रकाश में आया है.

ये भी पढ़ें :राहुल गाँधी को यूपी की सीमा में प्रवेश नहीं मिलेगा- सहारनपुर DM

ये है पूरा मामला-

https://www.youtube.com/watch?v=sG1N6UnAd38&feature=youtu.be

  • यूपी के इलाहाबाद में 25 मई को जीआरपी ने रेलवे स्टेशन पर घुमते हुए 4 बच्चों को पकड़ा था.
  • जिसके बाद इन बच्चों को रेलवे चाइल्ड लाइन CWC के सुपुर्द कर दिया गया.
  • चाइल्ड लाइन के लोग इन बच्चों को इलाहाबाद के रंगपुरा फाफामऊ स्थित खुला आश्रम गृह द्वारा संचालित मानव कल्याण सेवा समिति ले गए.
  • जहाँ से इन बच्चों ने घर जाने की ज़िद शुरू कर दी.
  • जिसके बाद इन बच्चों को जबरन बंधक बना लिया गया, साथ ही इन्हें मारा पीटा भी गया.
  • cwc कर्मियों ने इस घटना को उजागर करने के लिए इसका वीडियो बना कर वायरल कर दिया.
  • इस दौरान इन कर्मियों को भी धमकी दी गई.
  • इस मामले में समिति में काम करने वाली लक्ष्मी ने बताया कि रेलवे चाइल्ड लाइन से इन बच्चों को यहाँ लाया गया था.

ये भी पढ़ें :पांच किलोवाट के बिजली कनेक्शन पर लोडिंग चार्ज समाप्त!

  • उनके अनुसार ‘बच्चों ने आते ही कहा की हमें आप घर के लिए थे हम यहाँ नही जायेंगे.’
  • जिसके बाद बच्चों ने वहां तोड़फोड़ मचाना शुरू कर दिया.
  • लक्ष्मी ने फ़ोन करने के बाद जिसके बाद नामंदीप और दिग्विजय दोनों लोग आये.
  • इस दौरान बच्चों ने गौरव सिंह को दांत काट लिए तथा धक्का मुक्की भी की.
  • जिसके बाद बच्चों को डराने के लिए कपडे से उनके हाथ और पैर बांधे गए.

ये भी पढ़ें :आतंकी नासिर को कोर्ट में पेश करेगी UP ATS, J&K पुलिस लगाएगी अर्जी!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें