भाजपा मंडल अध्यक्ष से अभद्रता करने वाला दरोगा लाइन हाजिर

-सुरसा में तैनात दरोगा प्रिंस खरवार लाइन हाजिर
-एसपी ने कहाकि प्रशासनिक आधार व कुछ शिकायतों पर लाइन ट्रांसफर किया गया
-भाजपा मंडल अध्यक्ष से अभद्रता की एएसपी कर रहे जांच
-एएसपी पूर्वी मामले में देंगे जांच रिपोर्ट

हरदोई के सुरसा थाने में किसी की पैरवी के लिए गए भाजपा के मंडल अध्यक्ष से अभद्रता और लाकअप में बन्द करने की धमकी देने वाले दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है।एसपी ने बताया कि प्रशासनिक आधार व कुछ शिकायतों पर लाइन ट्रांसफर किया गया है।भाजपा नेता से अभद्रता के मामले की एएसपी जांच कर रहे हैं।

दरअसल सुरसा थाने में भाजपा के मंडल अध्यक्ष रजनीश वर्मा किसी की पैरवी के सम्बंध में गए थे। थाने में उस वक्त ड्यूटी पर मौजूद दरोगा प्रिन्स ने रजनीश से परिचय पूंछा तो उन्होने खुद को सुरसा का मंडल अध्यक्ष बताया और कुछ जानकारी करनी चांही।मंडल अध्यक्ष के अनुसार उनके परिचय देने के बाद दरोगा ने कहा कि ये क्या होता है, इसके बाद मंडल अध्यक्ष ने कहा कि आप नहीं जानते लेकिन थाने के बाकी सब कर्मी जानते हैं। मंडल अध्यक्ष ने बताया कि वहां मौजूद एक सिपाही ने उनसे कहा कि तुम्हे कमंडल अध्यक्ष बना देंगे। वहीं दरोगा ने उनका मोबाइल लेने और उन्हें लाकप में बन्द करने के लिए सिपाही से कहा। जिसका विरोध जब उन्होंने किया तो दरोगा व सिपाही अभद्रता पर उतर आए और उनसे हांथापायी भी की। जिसके बाद मंडल अध्यक्ष किसी तरह थाने से निकले और मामले की जानकारी भाजपा जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्र को दी थी।इस संबंध में भाजपा जिला अध्यक्ष सौरभ मिश्र ने बताया कि उन्होंने एसपी राजेश द्विवेदी से बात की और घटना की जानकारी देते हुए उक्त पुलिसकर्मियों पर कठोर कार्रवाई करने को कहा है। एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि प्रशासनिक आधार व कुछ शिकायतों पर लाइन ट्रांसफर किया गया है।भाजपा नेता से अभद्रता के मामले की एएसपी जांच कर रहे हैं।

Report – Manoj

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें