उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नेताओं और भाजपा कार्यकर्ताओं को सुधारने की चाहे लाख कोशिश कर लें लेकिन भाजपा नेताओं और विधायकों की गुंडई लगातार जारी है। ताजा मामला मेरठ जिला का है, यहां हस्तिनापुर से भाजपा विधायक दिनेश खटीक एक बार फिर चर्चाओं में हैं। आरोप है कि भाजपा विधायक के डर से मवाना इंस्पेक्टर देवेश कुमार शर्मा ने कोतवाली छोड़ दी। आरोप है कि भाजपा विधायक इन्स्पेक्टर पर अपने कार्य करने का दबाव बना रहे थे। इसलिए इन्स्पेक्टर ने एसएसपी से मिलकर ये पूरी बात बताई और थाना लेने के बजाय क्राइम ब्रांच में अपनी पोस्टिंग करवा ली। इस मामले में जिम्मेदार कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं, लेकिन इस मामले से भाजपा विधायक की गुंडई एक बार से सुर्ख़ियों में है।

इससे पहले दिनेश खटीक ने एसडीओ को था

भाजपा विधायक दिनेश खटीक की गुंडई का ये कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले उन्होंने अप्रैल महीने में बिजली चोरी होने की शिकायत पर बिजली विभाग के एसडीओ को धमकाया दिया था। फोन पर एसडीओ को धमकाते हुए विधायक ने उन पर बिजली चेकिंग के नाम पर अवैध धन उगाही का आरोप भी लगाया था। बजरंग दल के लोगों ने बिजली विभाग टीम के अधिकारियों को धमकाया था। जिसके बाद, मामले को लेकर विद्युत विभाग ने पुलिस से शिकायत भी की थी, लेकिन सत्ता की धौंस यहां पुलिस पर भी दिखी और कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। भाजपा विधायक की मोबाइल पर बातचीत की ऑडियो वायरल हो गया था।

ये भी पढ़ें-

दुर्घटनाग्रास्त होने से बची मिलिट्री स्पेशल ट्रेन, RPF के जवान ने बचाई सैनिकों की जान

उप मुख्यमंत्री के फर्जी हस्ताक्षर से प्रवक्ता के स्थानांतरण का प्रयास, FIR दर्ज

राजेश साहनी ने की थी आत्महत्या, एडीजी ने जांच रिपोर्ट डीजीपी को सौंपी

इलाहाबाद में डबल मर्डर: घर में घुसकर दो महिलाओं की निर्मम हत्या

गोरखपुर में मुठभेड़: वन माफिया गिरफ्तार, पांच पुलिसकर्मी घायल

मेरठ में मुठभेड़: 10 हजार का इनामी बदमाश गोली लगने के बाद गिरफ्तार

मेरठ: भाजपा विधायक दिनेश खटीक के डर से इंस्पेक्टर ने कोतवाली छोड़ी

कारगिल विजय दिवस पर सेना के जाबांज युद्धवीरों को श्रद्धांजलि दी जायेगी

पीएम मोदी के लखनऊ आगमन पर शहर को चमकाने में जुटा नगर निगम

कन्नौज: बदमाशों ने मां के सामने किया बेटी से गैंगरेप, झाड़ियों में फेंक कर हुए फरार

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें