भाजपा नेता समेत दो की संदिग्ध मौत के बाद हुआ बवाल के मामले में लाइन हाजिर हुए इंस्पेक्टर

आखिर यूपी क्यों नही अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। दिन प्रतिदिन यूपी में क्राइम बढ़ता जा रहा है। जिसमे निर्दोष लोग भी बे बजह फंस जाते है। जिस पर शासन व् प्रशासन लगाम लगा पाने में असफल साबित हो रहे है। पीलीभीत के माधोटांडा रोड पर घायल हालत में मिले भाजपा के कलीनगर मंडल के उपाध्यक्ष शिवराम सिंह यादव और उनके मित्र अतुल श्रीवास्तव की मौत के बाद मंगलवार शाम जमकर बवाल हुआ।  ग्राम प्रधान की चुनावी रंजिश में गोली मारकर हत्या के आरोप के बीच इंस्पेक्टर ने हादसा होना बताया तो लोग भड़क गए। पहले कोतवाली गेट पर अतुल का शव रखकर नारेबाजी की और फिर असम हाईवे जाम कर तोड़फोड़ की। मामला बढ़ता देख तीन लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज होने और इंस्पेक्टर राजेश सिंह को लाइन हाजिर किए जाने के बाद ही लोग शांत हुए।

  • कुछ लोगों ने परिवार वालों को बताया कि बाइक से आते वक्त उन्हें कार सवार बदमाशों ने गोली मारी है।
  • वहीं कुछ अन्य ने पूरनपुर की ओर से आ रही कार की टक्कर से घायल होना बताया।
  • गांव धरमंगदपुर के रहने वाले 35 वर्षीय शिवराम और अतुल मंगलवार शाम मंडी समिति के पास घायल हालत में पड़े मिले।
  • उनके सिर में चोट लगी थी।
  • सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को सीएचसी पूरनपुर में भर्ती कराया।
इंस्पेक्टर राजेश सिंह हुए लाइन हाजिर, मोहम्मद कासिम को मिला थाने का चार्ज

सीएचसी में इलाज के दौरान अतुल की मौत हो गई। वहां से रैफर किए गए शिवराम ने भी जिला अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया।  इसके बाद आक्रोशित हुए परिजन और अन्य लोगों ने मामला हत्या का बताते हुए गिरफ्तारी की मांग शुरू कर दी।   मगर तभी हादसे की बात कहने वाले इंस्पेक्टर राजेश सिंह पर कार्रवाई की मांग रख दी गई।  देर शाम तक एसपी बालेंदु भूषण सिंह, एएसपी रोहित मिश्र ने भीड़ में शामिल लोगों से बात कर मामला शांत कराने में जुटे रहे, मगर भीड़ के तेवर कम नहीं पड़े। बाद में शिवराम के चाचा राजेंद्र सिंह की तहरीर पर वसी उल्ला खां, गुड्डू और चुनन खां के खिलाफ रिपोर्ट लिखे जाने और इंस्पेक्टर राजेश सिंह को हटाए जाने के बाद ही भीड़ शांत हुई।

  • इस मांग को लेकर भीड़ कोतवाली से असम हाईवे पर सिरसा चौराहा पहुंच गई और जाम लगाकर कुछ दुकानों में तोड़फोड़ की।
  • बैनर फाड़कर आग लगा दी।
  • भीड़ ने कोतवाली गेट पर अतुल का शव रखकर नारेबाजी शुरू कर दी।
  • सीओ कमल सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करने का आश्वासन दिया।
  • मोहम्मद कासिम को थाने का चार्ज दिया गया है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें