उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिला में गौकशी के शक में हुई हिंसा में इंस्पेक्टर सुबोध सिंह राठौर समेत दो लोगों की हत्या के मामले में एक नया मोड़ आ गया है। इस मामले में जाँच कर रही एसआईटी के हाथ एक ऐसा वीडियो लगा है जिसे सुनकर और देखकर सभी के होश उड़ जायेंगे। कथित तौर पर बताया जा रहा है कि इस हिंसा में इंस्पेक्टर को गोली भीड़ ने नहीं बल्कि भारतीय सेना के एक जवान ने मारी थी। SIT टीम को गोली मारते फौजी का वीडियो मिला है। भारतीय सेना का जवान जीतू हिंसा के बाद जम्मू भाग गया है। वह जम्मू में तैनात बताया जा रहा है। महाव गांव के रहने वाले फौजी की गिरफ्तारी के लिए सेना के अफसरों से बात करके पुलिस फौजी को गिरफ्तार करने के लिए जम्मू रवाना हो गई है। हिंसा के दौरान महाव का फौजी छुट्टी पर आया था छुट्टी पर आया था।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिला में गौकशी के शक में हुई हिंसा में इंस्पेक्टर सुबोध सिंह राठौर समेत दो लोगों की हत्या के मामले में पुलिस ने अब तक चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा चार से पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओमप्रकाश सिंह का कहना है कि बुलंदशहर हिंसा एक बड़ी साजिश है। ये सिर्फ एक कानून-व्यवस्था का मुद्दा नहीं है। मामले की जांच एसआईटी कर रही है। एसआईटी ने जांच रिपोर्ट तैयार कर ली है। जो सीएम के दिल्ली से लौटने के बाद उन्हें सौंप दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मामले में अब तक चार गिरफ्तारियां हो चुकी हैं, जबकि मुख्य आरोपी बजरंग दल का जिला संयोजक योगेश राज फरार है। यूपी डीजीपी ने कहा कि पूरा मामला एक साजिश नजर आ रही है। आखिर क्यों और कैसे गोवंश के अवशेष वहां लेकर आए थे। इसकी जांच की जा रही है। गौरतलब है कि हिंसा में मृतक सुमित कुमार सहित 28 को नामजद और 60 पर केस दर्ज किया गया है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें