उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में कोतवाली के अंदल महिला से तेल मालिश कराने वाले दरोगा को आखिरकार निलंबित कर दिया गया है। इससे पहले सोशल मीडिया पर दरोगा की तस्वीर वायरल होने से पूरे पुलिस महकमें को काफी फजीहत का सामना करना पड़ा था। एसपी हरदोई उमेश कुमार सिंह ने रंगबाज दरोगा को निलंबित करने के साथ ही जांच के आदेश दे दिए हैं।

  • मालूम हो कि हरदोई शहर कोतवाली परिसर के अन्दर इस दरोगा ने नंगे होकर पीड़ित महिला से अपने शरीर की तेल मालिश कराई थी।
  • महिला से तेल मालिश कराने के साथ ही इस दरोगा ने महिला के देवर से अपने पैर भी दबवाये थें। जिस वक्त यह दरोगा मालिश करवा रहा था उसी समय किसी ने अपने मोबाइल से दरोगा की फोटो खींच ली।
  • सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस तस्वीर में सब इंस्पेक्टर संयज यादव फरियाद लेकर आयी एक महिला से अपने कमरे के बाहर तेल मालिश करवाते नजर आये थे।
  • सोशल मीडिया पर दरोगा की तस्वीर वायरल होने के पर जिले के महिला संगठन थाने पहुंच गए और और जमकर प्रदर्शन किया साथ ही दरोगा का पुतला भी फूंका।
  • महिला संगठन की महिलाओं ने दरोगा को निलंबित करने के लिए मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिला कार्यालय को सौंपा था।
  • महिला संगठनों ने आरोपी दरोगा की बर्खास्तगी की मांग करते हुए कहा था कि दरोगा का यह कृत्य कतई माफी के काबिल नहीं है।
  • वहीं इस सम्बंध में एसपी हरदोई उमेश कुमार सिंह का कहना है कि कोतवाली परिसर में एक महिला से तेल मालिश कराना गलत है।
  • दरोगा संयज यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है, और इस पूर प्रकरण की जांच के आदेश दिए गए हैं।
  • हालांकि एसपी ने सफाई पेश करते हुए बताया कि जो महिला दरोगा की तेल मालिश कर रही है, वह हड्डियों और जोड़ो में होने वाले दर्द का तेल बेचती है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें