देश में बीते कुछ समय से लगातार कई प्रकार की आतंकी गतिविधियाँ देखने को मिली हैं, जिनमें कई रेल हादसे समेत देश के जम्मू-कश्मीर प्रान्त में होने वाले दैनिक उपद्रव शामिल हैं। इसी क्रम में भारत की ख़ुफ़िया एजेंसी IB(intelligence bureau) ने मंगलवार 13 जून को देश में हाई अलर्ट जारी किया है, IB द्वारा यह अलर्ट देश के कुछ राज्यों के लिए विशेष तौर पर जारी किया है।
सुरक्षा के मद्देनजर ख़ुफ़िया विभाग ने जारी किया ‘हाई अलर्ट'(intelligence bureau):
- भारत की ख़ुफ़िया एजेंसी IB ने मंगलवार को देश में हाई अलर्ट जारी किया है।
- यह हाई अलर्ट देश के 4 राज्यों के लिए विशेष तौर पर जारी किया गया है।
- IB ने उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, गुजरात के लिए हाई अलर्ट जारी किया है।
- ख़ुफ़िया विभाग ने सुरक्षा के मद्देनजर इन राज्यों में हाई अलर्ट जारी किया है।
देश में बढ़ रही है आतंकी हमले की सम्भावना(intelligence bureau):
- भारत में बीते कुछ समय से आतंकी अत्यधिक सक्रिय हुए हैं।
- जिसका प्रमाण रोजाना भारत-पाक सीमा LOC पर होने वाली आतंकी घुसपैठ है।
- वहीँ कुछ दिन पहले ख़ुफ़िया एजेंसियों ने एक इनपुट जारी किया था,
- जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मारने की साजिश की बात कही गयी थी।
- इसके अलावा यूपी में बीते कुछ समय से लगातार हो रहे रेल हादसों में भी आतंकियों के हाथ होने के सबूत मिले थे।
ये भी पढ़ें: चूड़ी फेंके जाने पर बोली स्मृति ईरानी, कांग्रेस की स्ट्रेटजी थोड़ी गलत!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Gujarat
#gujarat and uttar pradesh
#Haryana
#IB gives input for delhi
#IB ने जारी किया 'हाई अलर्ट'!
#intelligence bureau
#intelligence bureau high alert input
#intelligence bureau high alert input for four state along with UP
#Uttar Pradesh
#देश में हाई अलर्ट जारी किया
#भारत की ख़ुफ़िया एजेंसी IB
#यूपी समेत 4 राज्यों
#यूपी समेत 4 राज्यों के लिए IB ने जारी किये 'हाई अलर्ट'
#हाई अलर्ट
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार