प्रदेश सरकार सपा सुप्रीमों मुलायम सिंह यादव के पैतृक गांव सैफई में जल्द से जल्द एक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण कराना चाहती है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण पहले ही सैफई और आगरा के समीप भदरौली में हवाई अड्डे के निर्माण को मंजूरी दे चुका है। वहीं, उत्तर प्रदेश सरकार ने सैफई में हवाई अड्डे के निर्माण को प्राथमिकता देने का फैसला किया है, सैफई के बाद भदरौली में निर्माण कराया जाएगा।

  • प्रदेश सरकार ने 12 अगस्त को नागरिक उड्डयन राज्य निदेशक को पत्र भेजकर सैफई में जल्द से जल्द अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण कराने के निर्देश दिये हैं।
  • नागरिक उड्डयन विभाग ने कहा की भविष्य में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे इसके समीप होगा, इसलिए सैफई में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण किया जाना चाहिए।
  • इसके नजदीक एक रेलवे स्टेशन और 205 एकड़ की जमीन उपलब्ध होने के कारण यहां सुगमता से निर्माण किया जा सकता है।
  • इस हवाई अड्डे पर 3 किलोमीटर का रनवे बनाया जाएगा और रात को लैंडिंग की सुविधा भी दी जाएगी।
  • वहीं भदरौली में हवाई अड्डा बनाने के लिए राज्य सरकार को अभी भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू करनी होगी।
  • हालांकि नागरिक उड्डयन विभाग का कहना है कि आगरा के समीप परियोजना बाद के चरणों में पूरी की जाएगी।

लेनी होगी केन्द्र की सहमतिः

  •  सैफई में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की मंजूरी उस वक्त आती है।
  • जब प्रदेश की सपा सरकार केन्द्र सरकार पर सहयोग ना करने के आरोप लगा रही है।
  • सूत्रों का कहना है कि नागरिक उड्डयन विभाग को एनओसी प्राप्त करने के लिए रक्षा मंत्रालय को प्रस्ताव भेजना होगा।
  • इसके साथ ही विभाग को नागरिक उड्डयन मंत्रालय और पर्यावरण मंत्रालय से भी मंजूरी लेनी होगी।
  • प्रदेश सरकार पिछले काफी समय से सैफई में हवाई हड्डा बनाना चाहती है।
  • भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा मंजूरी दिये जाने से पूर्व अक्टूबर में ही यहां निरीक्षण का कार्य किया जा चुका है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें