लखनऊ के सी एम एस कानपुर रोड स्थित ऑडिटोरियम में इन दिनों अंतर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव चल रहा है. जिसके तहत आज इसके चौथे दिन का उद्घाटन प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री ह्रदय नारायण दीक्षित द्वारा किया गया है. बता दें कि उद्घाटन के दौरान बाल कलाकार अवनीत कौर व रिया शुक्ला मौजूद रहीं. वहीँ इस मौके पर फिल्म जगत के जाने-माने चेहरे अन्नू कपूर भी मौजूद थे. बता दें कि इस दौरान बच्चों की भारी भीड़ उमड़ी जिसके चलते यहाँ का माहौल उमंग और उल्लास से सराबोर नज़र आया.
दिखाई गयी 102 देशों की शिक्षात्मक फ़िल्में :
[ultimate_gallery id=”68468″]
- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इन दिनों अंतर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव चल रहा है.
- बता दें कि इस कार्यक्रम का आज चौथा दिन है जिसका उद्घाटन श्री ह्रदय नारायण दीक्षित द्वारा किया गया है.
- गौरतलब है कि इस दौरान कई दिग्गज कलाकार मौजूद रहे जिन्होंने बच्चों का मनोरंजन किया.
- इसके साथ ही इस कार्यक्रम में 102 देशों की शिक्षात्मक फिल्मों को भी दर्शाया गया है.
- इस मौके पर हज़ारों की संख्या में बच्चे इस कार्यक्रम का लुत्फ़ उठाने पहुंचे.
- बता दें कि इनमे से कुछ बच्चे अपने शिक्षकों के साथ तो कुछ अपने अभिभावकों के साथ यहाँ आये थे.
- जिसके बाद शिक्षकों व अभिभावकों की माने तो उन्हें यह फिल्मे बेहद पसंद आई,
- साथ ही उन्होंने इस तरह की फिल्मों को बच्चे के चरित्र के विकास में अहम बताया है.
- आपको बता दें कि इस कार्यक्रम की शुरुआत पांच अप्रैल से हुई है और समापन 13 अप्रैल को होना है.
- गौरतलब है कि 102 देशों की इन शिक्षात्मक फिल्मों को इस कार्यक्रम के दौरान निशुल्क दिखाया जा रहा है.
- जिसे देखते हुए शिक्षक व अभिभावक भारी मात्रा में अपने बच्चों को यहाँ लेकर पहुँच रहे हैं.
- आज के इस कार्यक्रम में फिल्म जगत के दिग्गज अन्नू कपूर ने शिरकत की साथ ही उनका मनोरंजन भी किया.
- इसके अलावा इस दौरान कलाकार अवनीत कौर व रिया शुक्ला भी मौजूद रही.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#102 films shown
#annu kapoor
#Auditorium
#avneet kaur
#CMS kanpur road
#Inauguration
#international children film festival
#lucknow
#mp hirday narayan dikshit
#riya shukla
#अंतर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव
#उद्घाटन
#ऑडिटोरियम
#कानपुर रोड
#लखनऊ के सी एम एस
#विधानसभा अध्यक्ष
#श्री ह्रदय नारायण दीक्षित