अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पिछले तीन सालों से लगातार 21 जून को मनाया जाता है. इस साल योग दिवस लखनऊ में बड़े स्तर पर मनाया जायेगा. लखनऊ के रमाबाई रैली स्थल पर इस विशाल योग शिविर का आयोजन किया जायेगा.

पीएम मोदी करेंगे शिरकत:

इस मुख्य कार्यक्रम में पीएम मोदी भी शिरकत करेंगे. पीएम मोदी योग दिवस पर करीब 50 हजार लोगों के साथ शिरकत करेंगे. अबतक योग दिवस में शामिल होने के लिए 32 हजार लोगों के आवेदन प्राप्त हो चुके हैं.

50 हजार लोग करेंगे योग:

  • अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पिछले तीन सालों से लगातार 21 जून को मनाया जाता है.
  • इस बार विश्व योग दिवस पर होने वाले कार्यक्रम के लिए लखनऊ में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.
  • लखनऊ में होने वाले इस कार्यक्रम में एक साथ 50 हजार लोग एक साथ योग करेंगे.
  • अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के लिए तैयारियां हो रही हैं.
  • योग के लिए स्कूल, कॉलेजों और पार्कों में दी योगा की ट्रेनिंग दी जा रही है.

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2017: लखनऊ में एक साथ 50 हजार लोग करेंगे योग!

योग दिवस पर क्या-क्या इंतजाम, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, और यह कार्यक्रम किस जगह आयोजित होगा यह सब तय हो गया है. उच्च अधिकारियों ने योग स्थल का भी भ्रमण कर लिया है। साथ ही मुख्यसचिव राहुल भटनागर सम्बंधित सभी अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारी ने सौंप दी है। पीएम के शामिल होने के कारण ये आयोजन खास हो गया है और सुरक्षा के सभी इंतजामों पर बारीकी से नजर रखी जा रही है.

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें