पूरा विश्व ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस'(International yoga day) का कार्यक्रम 21 जून को मनाता है, भारत में भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर कई प्रकार के आयोजन किये जाते हैं। इस साल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मुख्य कार्यक्रम के आयोजन के लिए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को चुना गया है। जिसके तहत योग दिवस की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
मुख्य सचिव करेंगे वीडियो कांफ्रेंस(International yoga day):
- हर साल की तरह इस साल भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस(International yoga day) कार्यक्रम का आयोजन 21 जून को किया जायेगा।
- पूरे विश्व समेत भारत में भी योग दिवस पर कई जगहों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।
- इस साल के मुख्य कार्यक्रम के आयोजन के लिए लखनऊ को चुना गया है।
- जिसके तहत राज्य सरकार तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है।
- इसी क्रम में सूबे के मुख्य सचिव राहुल भटनागर मंगलवार 6 जून को वीडियो कांफ्रेंस करेंगे।
- यह वीडियो कांफ्रेंस अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर की जाएगी।
- कांफ्रेंस का आयोजन मंगलवार को 12 बजे योजना भवन में किया गया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे शिरकत(International yoga day):
- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस(International yoga day) के मुख्य कार्यक्रम का आयोजन इस साल लखनऊ में किया जा रहा है।
- जिसके लिए रमाबाई रैली स्थल को कार्यक्रम के लिए चुना गया है।
- गौरतलब है कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुख्य कार्यक्रम में शामिल होने लखनऊ पहुंचेंगे।
- इसके साथ ही केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह समेत केंद्र के कई बड़े चेहरे भी लखनऊ में नजर आयेंगे।