Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

योग करने बुर्के में पहुंची महिलाएं

rampur yog

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके  देश सहित विदेशों में भी लोगो ने योग किया। योग दिवस पैर योग करने आये लोगों ने इसे रोज़ाना करने का वडा किया। राजधानी सही देश के अन्य जिलों में भी योग दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जहाँ लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। खास बात ये रही की हिंदी मुस्लिम का भेद मिटाकर सभी ने सहभागिता की।

सभी ने जाने योग के फायदे

  • देश में हिन्दू मुस्लिम को अलग मानने वाले कुछ लोगों ने योग को भी जाति के नाम पर अलग कर दिया।
  • योग दिवस पर हर वर्ग के लोग एक साथ योग करने पहुंचे।
  • ऐसा नज़ारा रामपुर में दिखा जहां विश्व योग दिवस पर योग शिविर का आयोजन किया गया ।
  • ऐसे में कुछ लोगों ने योग को भी धर्म के नाम पर बाँट दिया।
  • कुछ लोग नहीं चाहते की मुस्लिम योग करे।
  • बावजूद इसके देश के मुस्लिम वर्ग ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में अपनी सहभागिता कर इस बात को सिरे से ख़ारिज कर दिया।
  • हिन्दू ,मुस्लिम, सिख  और ईसाइयों ने मिलकर योग किया।
  • यहां पर योग करने आये लोगो को योग के फायदे बताये गए।
  • योग के जरिये देश के सभी नागरिकों को रोग मुक्त बनाने का संकल्प लिया गया।
  • 21  जून यानि योग दिवस पर पूरी दुनिया में योग का जलवा रहा।
  • ये भी दिलचस्प रहा की  बारिश के बाद भी लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं आयी।
  • सभी ने पूरे जोश से योग किया।
  • मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र रामपुर में आयोजित योग शिविर में एक अलग ही माहौल देखने को मिला।
  • यहाँ  एक ओर जहाँ तिलक लगाए लोग योग करने पूछे थे।
  • वही दूसरी ओर सफ़ेद टोपी और बुर्के में मुस्लिम महिलाएं भी योग के लिए आयी थी.
  • सभी ने योग की महत्ता को समझते हुए योग करने का संकल्प लिया।
  • ताकि वो जीवन भर निरोग रह सके।

Related posts

जनपद में अवैध शराब के चले अभियान में 36 लीटर शराब के साथ 3 को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम में भेजा जेल।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

अमेठी-फैजाबाद सीमा पर 11 यात्रियों से भरी नाव गोमती नदी में पलटी

Shivani Awasthi
6 years ago

योगी सरकार ने यूपी में किये 8 आईपीएस अधिकारियों के तबादले!

Sudhir Kumar
8 years ago
Exit mobile version