आगामी 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day rehearsal) को लेकर प्रदेश सरकार ने लगभग तैयारियां पूरी कर ली हैं। योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी आ रहे हैं।

  • वह रामाबाई अंबेडकर मैदान में योग करेंगे।
  • इससे पहले योग दिवस के पूर्वाभ्यास पर सोमवार सुबह मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी और राज्यपाल राम नाईक कार्यक्रम स्थल पहुंचे और स्थिति का जायजा लेकर व्यवस्थाएं जांची।
  • उनके साथ जिलाधिकारी कौशल राज, एसएसपी दीपक कुमार सहित तमाम अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

International Yoga Day rehearsal

50 हजार से अधिक लोग एक साथ करेंगे योग

  • लखनऊ में एक ही स्थान पर 51 हजार से अधिक योगाभ्यासियों के शामिल होने की संभावना है।
  • इसी दिन सभी जिलों में भी योग दिवस के कार्यक्रम आयोजित किये जाने की योजना है।
  • कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश एवं निकास की व्यवस्था तथा सुरक्षा चेकिंग की व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने डीजीपी ने निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें- लखनऊ विश्वविद्यालय ने दुबई की कंपनी BMRC से MoU किया साइन!

  • योग स्थल के बाहर सादे कपड़ों में भी पुलिस बल तैनात रहेगा।
  • साथ ही सुबह से ही क्षेत्र में पुलिस सघन चेकिंग अभियान भी चलायेगी।
  • डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह सभी अपने-अपने जिलों में जिलाधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था की रुपरेखा तैयार कर लें।
  • साथ ही हर सप्ताह के शुक्रवार को चलने वाला साफ-सफाई कार्यक्रम का भी पालन करें।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें