अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, 21 जून (international yoga day) से पहले अभी एक बार और लखनऊ में योग का पूर्वाभ्यास किया जाएगा। सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने इस पूर्वाभ्यास का आदेश दिया है। पूर्वाभ्यास के लिए 19 जून का दिन तय किया गया है। ये पूर्वाभ्यास रमाबाई अम्बेडकर मैदान में किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: योगी सरकार ने अयोध्या में 275 करोड़ के प्रोजेक्‍ट्स को दी मंजूरी!

पीएम मोदी, 50 हजार लोगों के साथ करेंगे योग

  • वर्ष 2014 में जब नरेंद्र मोदी की केंद्र में सरकार बनी तो पहली बार 21 जून को पीएम मोदी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया।
  • यूपी चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल करने के बाद पीएम मोदी ने योग दिवस के मौके पर लखनऊ में रहने का फैसला किया है।
  • 21 जून को पीएम मोदी रमाबाई अंबेडकर स्‍थल पर 50 हजार लोगों के साथ योग करेंगे।
  • इतने बड़े आयोजन की जिम्‍मेदारी सीएम योगी ने प्रदेश के आयुष विभाग को सौंपी है।

    ये भी पढ़ें: योगी सरकार के 60 दिन: खराब कानून व्‍यवस्‍था, फिर भी हो रही वाह-वाही, जानिए क्‍यों!

पांच हजार पुलिसकर्मी भी होंगे शामिल

  • 21 जून को लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जाएगा।
  • इस मौके पर यूपी के पांच हजार पुलिसकर्मी भी मौजूद रहेंगे।
  • ये पुलिसकर्मी सुरक्षा में नहीं बल्कि योग करने के लिए तैनात रहेंगे।
  • पुलिसकर्मियों का योग में शामिल होना विभाग के लिए एक अच्‍छा संदेश देगा।

    ये भी पढ़ें: स्‍व. वीर बहादुर ने ‘रामलला’ को कैद होने से बचाया था: योगी आदित्‍यनाथ

स्‍वच्‍छता अभियान भी है शुरू

  • सीएम योगी ने अधिकारियों को आदेश दिया है कि आयोजन से पहले स्‍वच्‍छता अभियान चलाकर इलाके की साफ-सफाई की व्‍यवस्‍था को दुरुस्‍त कर दिया जाए।
  • ऐसे में अधिकारी हर दिन आयोजन स्‍थल का निरीक्षण कर रहे हैं।
  • मुख्यमंत्री का आदेश है कि आयोजन में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए।

    ये भी पढ़ें: मायावती के स्‍मारकों को संवारेगी योगी सरकार, 10 करोड़ का बजट पास!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें