सहारनपुर हिंसा के मास्टरमाइंड की गिरफ़्तारी के बाद प्रशासन पूरी चौकसी बरत रहा है. ‘रावण’ की गिरफ़्तारी के बाद डीएम ने जिले में दो दिनों तक इन्टरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं. सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट ना कर पाये कोई इसलिये रोक लगाई गई है.  जिला प्रशासन सहारनपुर हिंसा के मामले में सोशल नेटवर्किंग को काफी अहम मान रहा है.

सहारनपुर: पकड़ा गया ‘रावण’, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात!

सोशल मीडिया पर अफवाहों के कारण लगाया बैन:

  • डीएम पी के पांडे ने सहारनपुर में दो दिनों के लिये फिर इन्टरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी है.
  • इसके अलावा प्रशासन पूरी तरह चौकन्ना है.
  • हिंसाग्रस्त इलाकों में पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं.
  • किसी भी वारदात से निपटने को पुलिस तैयार है.
  • एसएसपी बबलू कुमार ने कहा है कि कानून हाथ में लेने वालों के साथ सख्ती से निपटा जायेगा.
  • जिले में शांति बहाल करने के लिए पुलिस सड़कों पर दिखाई दे रही है.

UP STF ने चंद्रशेखर को किया गिरफ्तार:

  • खुद को भीम आर्मी का संस्थापक बताने वाले चंद्रशेखर को STF ने हिमाचल में दबोचा.
  • चंद्रशेखर को सहारनपुर हिंसा का मास्टरमाइंड माना जा रहा है.
  • इस हिंसा में कई लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी.
  • जातीय हिंसा के इस संघर्ष ने यूपी में कोहराम मचा दिया था.
  • सीएम योगी और उनकी सरकार को इस कारण आलोचना झेलनी पड़ी थी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें