उत्तर प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सूबे की सरकार ने यूपी में इंट्रा स्टेट एयर सर्विस शुरू करने की योजना को मंजूरी दे दी है।

18 से 20 सीटर प्लेन को दी मंजूरी:

  • उत्तर प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए समाजवादी सरकार ने प्रदेश में इंट्रा स्टेट एयर सर्विस को मंजूरी दे दी है।
  • इस योजना के सन्दर्भ में शासनादेश भी जारी कर दिया गया है।
  • इस योजना को कुछ दिनों पहले कैबिनेट से भी मंजूरी मिल चुकी है।
  • गौरतलब है कि, इस योजना में सरकार यात्री की आधी सीट का किराया खुद देगी, जिसका खर्च करीब 20 रुपये प्रति/किलोमीटर होगा।
  • सूबे की सरकार ने ऐसा एयरलाइन्स कंपनियों को घाटा न होने देने के लिए और प्रदेश में विमान सेवाओं के लिए अन्य और कंपनियां आकर्षित हों।
  • इस योजना को लागू करने से पहले इसमें कई बार संशोधन किया जा चुका है।
  • इससे पहले सरकार ने कुल सीटों की 30 फ़ीसदी सीटें बुक कराने की बात की थी, जबकि प्रति/किलोमीटर पर 15 रुपये का भुगतान करने का विकल्प रखा था।
  • इसके साथ ही विमान कंपनियों को हर महीने 300 घंटे की उड़ान भरनी आवश्यक होगी।
  • विमान कंपनियों के साथ 3 साल का अनुबंध किया जायेगा।
  • एयरलाइन्स की संतोषजनक सर्विस की अवस्था में अनुबंध को बढ़ाया जायेगा।
  • एयरलाइन्स को अनुबंध होने के 4 महीनों के भीतर ही सर्विस को शुरू करना होगा।
  • यात्री किराये के सम्बन्ध में अंतिम फैसला महानिदेशक पर्यटन की अध्यक्षता में बनी कमेटी करेगी।

पहले चरण में इन रूट पर शुरू होगी सेवा:

  • लखनऊ-बनारस,
  • आगरा-बनारस-लखनऊ,
  • लखनऊ-इलाहाबाद,
  • गोरखपुर-लखनऊ,
  • लखनऊ-गोरखपुर,
  • इलाहाबाद-लखनऊ।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें