गोमती रिवर फ्रंट स्कैम की जांच मंत्री सुरेश खन्ना की तीन सदस्यीय जांच कमेटी कर रही है.ये कमेटी 14 जून को सुबह 11 बजे मंत्री सुरेश खन्ना की अगुवाई में गोमती रिवर फ्रंट जाएगी. जहाँ ये रिवर फ्रंट पर किये गए कार्यों का निरिक्षण करेगी. साथ ही ये कमेटी रिवर फ्रंट पर शेष रह कार्यों का भी जायजा लेगी. गौरतलब हो कि आज सुबह कमेटी की बैठक में रिवर फ्रंट परियोजना को पूरा करने के फैसला किया गया. जिसमें कम लागत में परियोजना का काम पूरा करने फैसला लिया गया है.
रिवर फ्रंट परियोजना घोटाले में जारी रहेगी जांच-
- गोमती रिवर फ्रंट घोटाले की जांच करने के लिए 3 सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया गया था.
- आज कार्रवाई निर्धारित समिति ने राजधानी में बैठक की.
- जिसमें कम लागत में परियोजना का काम पूरा करने फैसला लिया गया है.
- इस दौरान बैठक में येभी कहा गया कि रिवर फ्रंट घोटाले की जांच जारी रहेगी.
- बता दें कि इस घोटाले से सम्बंधित नेताओं को मंत्री सुरेश खन्ना की कमेटी ने क्लीन चिट दे चुकी है.
- इस मामले में मंत्री सुरेश खन्ना की 3 सदस्यीय कमेटी ने मुख्य सचिव आलोक रंजन और प्रमुख सचिव दीपक सिंघल से इस मामले में लिखित जवाब माँगा था.
- जिसके तहत 7 जून को आलोक रंजन और दीपक सिंघल ने इस मामलें में मंत्री सुरेश खन्ना को अपना जवाब सौंप दिया था.
- जबकि कमेटी की रिपोर्ट के बाद चीफ इंजीनियर काजिम अली के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई थी.
- जिसके तहत सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने 2 जून को काजिम अली पद से हटा दिया था.
- यही नही इस मामले में सहायक अभियंता अनिल यादव को पहले ही हटाया जा चूका है.
- सिंचाई मंत्री का कहना है कि कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर सभी दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.
- साथ ही इस मामले में हुए घोटाले को लेकर सरकार सीबीआई जांच की मांग करने की तयारी में है.
- जिसके तहत जांच के लिए गठित कमेटी 15 जून तक सीबीआईजांच की मांग कर सकती है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#'गोमती रिवरफ्रंट
#alok ranjan
#chief engineer kazim ali
#clean chit to politician in river front scam
#deepak singhal
#Dharmapal Singh
#dharmpal singh
#former chief secretary alok ranjan
#gomti river front
#gomti river front investigation committee
#Gomti River Front scam
#investigation committee
#irrigation department
#Irrigation minister
#Irrigation Minister Dharmapal Singh
#Irrigation minister dharmpal singh
#principal secretary deepak singhal
#Suresh Khanna
#गोमती रिवर फ्रंट घोटाला
#धर्मपाल सिंह
#नेताओं को क्लीन चिट
#रिवर फ्रंट घोटाला
#सिंचाई मंत्री
#सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह
#सिंचाई विधाग घोटाला
#सिंचाई विभाग
#सुरेश खन्ना
Mohammad Zahid
मैं @uttarpradesh.org का पत्रकार हूँ। तथ्यों को लिखने से मुझे कोई रोक नहीं सकता।नवाबों के शहर लखनऊ का हूँ इसलिए बुलंद आवाज़ भी उठाता हूँ तो बड़े एहतराम से....