गाजियाबाद नोएडा इलाके में आवास आवंटन गंभीर समस्या बन गया है. सालों से मोटी रकम दे चुके लोगों को आवास नहीं मिला है. ऐसे में आज नोएडा में आम्रपाली बिंल्डर के दफ्तर पर निवेशकों ने हंगामा किया.

आम्रपाली पर एफआईआर करने की मांग:

  • आम्रपाली बिंल्डर के दफ्तर पर निवेशकों का हंगामा कर रहे हैं.
  • 5 से अधिक प्रोजेक्टों के निवेशक प्रदर्शन कर रहे थे.
  • पजेशन न मिलने से परेशान निवेशक प्रदर्शन करने पहुंचे थे.
  • आम्रपाली पर एफआईआर करने की मांग भी उनके द्वारा की जा रही है.
  • मौके पर भारी पुलिस बल और सिटी मजिस्ट्रेट मौजूद है.
  • सेक्टर 62 में आम्रपाली बिंल्डर का दफ्तर है जहाँ ये हंगामा हो रहा है.

बिल्डरों से परेशान निवेशक:

इसके पहले कुछ अन्य निवेशकों ने भी गाजियाबाद के सिद्धार्थविहार में आवासीय कॉलोनी आवंटित न किये जाने को लेकर एडिशनल कमिश्नर के साथ बैठक की थी.

  • निवेशक बिल्डर्स के रवैये से परेशान हैं.
  • आवंटियों ने एडिशनल कमिश्नर के सामने अपनी मांग रखी.
  • जिसमें आवंटियों ने प्रमुख रूप से देरी हुए समय पर ब्याज देने की मांग की.
  • जैसे देरी होने की दशा में यूपीएवीपी आवंटियों से लेते हैं.
  • इस दौरान आवंटियों ने सर्किल रेट को 32500 से 28000 यानी पुराने रेट से लगाने को कहा.
  • साथ ही टँकन त्रुटि से बढ़ने वाली कीमत को अंतिम कीमत में शामिल ना करने की भी मांग की.
  • इस दौरान उन्होंने फ्लैट देने की अंतिम तारीख भी बताने को कहा.
  • जिस पर महेंद्र प्रसाद ने इन सभी मुद्दों की कमिश्नर के समक्ष रखने की बात कही.
  • जिससे इन मुद्दों पर निर्णय लिया जाये साथ ही आवंटियों को राहत दी जाएगी.
  •  इसके साथ ही के.ऐ. सिंघल ने एडिशनल कमिश्नर को बताया कि मकान 2 महीन यानी 4 सितम्बर तक आवंटियों को दे दिया जाएगा.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें