मुलायम सिंह यादव द्वारा आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर को मोबाइल फोन से दी गयी कथित धमकी (Mulayam’s consent today) के सम्बन्ध में दर्ज मामले में विवेचक सीओ हजरतगंज अविनाश मिश्रा ने मुलायम सिंह और अमिताभ को अपना आवाज़ का नमूना देने के सम्बन्ध में उनकी सहमति मांगी है।

आरटीआई: योग दिवस पर दो वर्षों में 34.50 करोड़ खर्च!

  • मुलायम सिंह और अमिताभ को भेजे अपने पत्र में उन्होंने कहा है कि कोर्ट ने दोनों पक्ष के आवाज़ का नमूना लेने की अनुमति दे दी है।
  • विवेचना के सफल निस्तारण के लिए आवश्यक है कि वादी तथा प्रतिवादी क आवाज़ का नमूना प्राप्त कर वादी द्वारा उपलब्ध कराये गए रिकॉर्डिंग की आवाज़ से उसका मिलान कराया जाये।

लखनऊ में सिपाही की हत्या करके शव गोमती नदी में फेंका!

  • अतः वे इस सम्बन्ध में अपनी सहमति दें।
  • कल रात्रि दस बजे अमिताभ को इस पत्र की प्रति प्राप्त करा दी गयी है जबकि मुलायम सिंह के आवास से पुलिस को आज 11 बजे आने को कहा गया है।

फतेहपुर में अध्यापक की गोली मारकर हत्या!

  • इस (Mulayam’s consent today) मामले में सीजेएम ने 20 अगस्त 2016 को इस मामले में पुलिस द्वारा दी गयी अंतिम रिपोर्ट ख़ारिज कर यह विवेचना क्षेत्राधिकारी हजरतगंज से कराये जाने और कॉम्पैक्ट डिस्क का विधि विज्ञान प्रयोगशाला में परीक्षण कराने के आदेश दिए थे।

मुरी एक्सप्रेस में 12 वर्षीय बच्चे के साथ कुकर्म!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें