आईओसी ने लॉन्च किया कम्पोजिट एलपीजी सिलेंडर, सांसद ने किया शुभारंभ ।

मथुरा-

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन द्वारा अपने ग्राहकों को सुविधा देने के लिए किए जा रहे प्रयास लगातार जारी हैं। इसी श्रृंखला में कंपनी द्वारा उत्तर प्रदेश में अपना एक प्रीमियम उत्पाद कम्पोजिट एलपीजी सिलेंडर लॉन्च किया है। इस सिलेंडर की विशेषता यह है कि फिलहाल प्रयोग में लाए जा रहे गैस सिलेंडरों के वजन की तुलना में यह काफी कम वजन का है और इनमें गैस की मात्रा का भी पता लगता रहेगा। कंपनी के नवीन कम्पोजिट एलपीजी सिलेंडर का शुभारंभ शनिवार को सांसद हेमा मालिनी द्वारा धर्म नगरी वृंदावन में ओमेक्स एटरनिटी स्थित अपने आवास पर किया गया। इसके साथ ही सांसद द्वारा उज्जवला लाभार्थियों को निशुल्क गैस कनेक्शन का वितरण भी किया| सांसद हेमामालिनी ने कहा कि मैं आईओसीएल को बहुत बधाई देती हूं जो उन्होंने इस तरह के सिलेंडर को बनाया यह बुजुर्ग और बजन न उठा पाने वालों के काम आएगा| एलपीजी सिलेंडर 25 किलो का होता है और ये 15 किलो का है और इसमें गैस की मात्रा का भी पता चलता रहेगा| खासतौर पर यह बुजुर्गों के बहुत काम आएगा|

Report – Jay

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें