आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी एक्टिविस्ट डॉ. नूतन ठाकुर रविवार को अपने ऊपर दर्ज रेप केस में एसएसपी आवास पर जा कर गिरफ्तारी देने पहुंचे। इस दौरान वह घंटों एसएसपी का इंतजार करते रहे।

सीओ गोमतीनगर पर लगाए आरोप

  • उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह धमकी के ठीक बाद 13 जुलाई 2015 को अचानक दर्ज हुए इस केस में 18 महीने बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
  • विवेचक सीओ गोमतीनगर द्वारा न ही कोई साक्ष्य संकलन किया गया है और कथित घटनास्थल का निरीक्षण तक नहीं किया गया है।

  • अमिताभ और नूतन ने कहा कि ऐसा मात्र इसीलिए हो रहा है क्योंकि सभी पुलिस अफसर जानते हैं कि मामला पूरी तरह झूठा है।
  • लेकिन उच्चस्तरीय राजनैतिक दवाब के कारण मुकदमा समाप्त करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं और पिछले 18 महीने से वह अकारण बलात्कार जैसे घिनौने अपराध के मुलजिम बने हुए हैं।

  • इसलिए उन्होंने कहा कि लखनऊ पुलिस उन्हें न्याय नहीं दे पा रही है इसलिए वह स्वयं एसएसपी आवास पर गिरफ्तारी देने पहुंच गए।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें