उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल ने रविवार को गोरखपुर में एक महिला आईपीएस चारु निगम के साथ बदसलूकी की। इस दौरान महिला आईपीएस अधिकारी की आँखों में आंसू आ गए।

पूरा मामला:

  • यह मामला उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के कोइल्हवा गाँव का है।
  • जहाँ कच्ची शराब के खिलाफ स्थानीय लोग प्रदर्शन कर रहे थे, साथ ही उन्होंने रोड भी जाम कर दिया था।
  • रास्ता खुलवाने के लिए पहुंची CO गोरखनाथ चारु निगम और स्थानीय लोगों के बीच झड़प हो गयी।
  • जिसके बाद स्थानीय लोगों पर आरोप है कि, उन्होंने पुलिस पर डंडे और पत्थर बरसा दिए।
  • इस दौरान कुछ चोटें चारु निगम को भी आईं।
  • पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया।
  • वहीँ पुलिस के ऊपर महिलाओं पर लाठीचार्ज करने के आरोप लगे हैं।
  • साथ ही एक गर्भवती महिला और बच्चों को भी चोटें आने की बात सुनने को मिल रही है।

भाजपा विधायक की बदसलूकी:

  • “इसकी भाषा देखिए, कैसे ये चिल्लाकर हमसे बात कर रही है। देख रहे हैं इसकी बदतमीजी वाली भाषा”
  • “आप चुप रहो, यहां एसडीएम साहब खड़े हैं, मैं उनसे बात कर रहा हूं”
  • “चुप रहिए आप, आपसे बात मैं नहीं कर रहा हूं। मुझे नियम न बताओ तुम”
  • “मैंने बताया न, बर्दाश्त के बाहर मत जाओ”
  • “मैं इससे बात नहीं करूंगा, इसके अधि‍कारी को बुलाइए”।

चारू निगम का भाजपा विधायक को सोशल मीडिया पर जवाब:

  • भाजपा विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल ने रविवार को आईपीएस चारु निगम के साथ बदसलूकी की थी।
  • जिसके बाद आईपीएस चारु निगम ने इस बदसलूकी का जवाब सोशल मीडिया पर शायरी से दिया है।
  • उन्होंने चार लाइनों में कल जो भाजपा विधायक ने बदसलूकी की उसे बयां किया है।
  • इसमें कोई दो राय नहीं है कि, भाजपा विधायक का कृत्य शर्मनाक है,
  • लेकिन कानून के रक्षक रोने के बाद सोशल मीडिया पर मुद्दे को ऐसे पेश करेंगे यह भी चिंताजनक है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें