आईपीएस अधिकारी हिमांशु कुमार को उत्तर प्रदेश सरकार ने सस्पेंड कर दिया है। उन्होंने पिछले दिनों ट्वीट करके पुलिस विभाग के खिलाफ बगावत की थी उनके ट्वीट से महकमें में खलबली मच गई थी।

  • ट्वीट के जरिये उन्होंने सीनियर आईपीएस अफसरों पर ‘यादव’ जाति के अधिकारियों और पुलिस कर्मियों को लाईन हाजिर, तबादला करने का आरोप लगाया था।
  • हिमांशु कुमार पर IG कार्मिक की जांच रिपोर्ट के आधार पर निलंबन की कार्रवाई की संस्तुति की गई है।
  • शासन ने आईपीएस पर कार्रवाई के लिए सीएम को रिपोर्ट भेज दी है।
  • लेकिन अब विभाग ही नहीं बाहर के लोग भी यह सवाल कर रहे हैं कि हिमांशु ने इससे पहले सवाल क्यों नहीं उठाये।
  • सपा सरकार में हिमांशु चुप रहे लेकिन भाजपा की सरकार बनते ही उन्होंने कहा कि कुछ सीनियर आईपीएस अधिकारी योगी सरकार को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं।

https://twitter.com/Himanshu_IPS/status/845524751586070528

ips himanshu kumar

https://twitter.com/Himanshu_IPS/status/844432963672707073

डीजीपी पर साधा था निशाना

  • आईपीएस अधिकारी हिमांशु ने ट्वीट कर आरोप लगाया था कि सीनियर यादव अफसरों को सस्पेंड कर रहे हैं।
  • इतना ही नहीं यादव जाति के कर्मचारियों पर काम का दवाब भी सबसे अधिक है।
  • आरोप है कि यह कार्रवाई गाजियाबाद, नोयडा और मेरठ जिले में सबसे ज्यादा हो रही है।
  • आईपीएस की बगावत से पुलिस विभाग के अलाकमानों के होश उड़ गए।
  • इतना ही नहीं उन्होंने डीजीपी जावीद अहमद पर भी गंभीर आरोप लगाए।
  • उन्होंने कहा था कि डीजीपी ने 309/16 बिसरख थाना नोएडा पर मेरे द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर की उचित जांच क्यों नहीं कराई?
  • उनका आरोप है कि जांच में डीजीपी हस्तक्षेप करते हैं।

पैसा लेकर ट्रांसफर पोस्टिंग का भी लगाया आरोप

  • हिमांशु ने डीजीपी कार्यालय पर भी निशाना साधा।
  • ट्वीट के जरिये उन्होंने पुलिस विभाग की पोल खोलते हुए कहा कि डीजीपी कार्यालय में पैसे लेकर ट्रांसफर पोस्टिंग का खेल चलता है।
  • आरोप है कि मलाईदार थाने के लिए मोटी रकम ली जाती है।
  • डीजीपी के कुछ चहेते यह वसूली करके उन तक पहुंचाते हैं।
  • हिमांशु ने सीएम आदित्यनाथ योगी की सरकार की सराहना की है।
  • हिमांशु इससे पहले वह पांच जिलों में तैनात रह चुके हैं।
  • यादव सर नेम पुलिस पदाधिकारी तो उनके ट्वीट से भयभीत हो गए लेकिन ट्वीट कर सुर्खियों में छाए हिमांशु कुमार पर विभाग के खिलाफ बगावत करना मंहगा पड़ गया और उन्हें निलंबित कर दिया गया।

यह भी पढ़ें- इस IPS अधिकारी के ट्वीट से मची खलबली!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें