कानून-व्यवस्था (ips manjil saini) के मुद्दे पर चुनौतियों से जूझ रही राज्य सरकार ने मंगलवार की देर रात पुलिस महकमे में भारी फेरबदल किया। योगी सरकार ने 41 आइपीएस अफसरों का तबादला करते हुए सरकार ने भर्ती बोर्ड और इओडब्लू समेत कई विभागों के डीजी बदल दिए।

जंगल में फंदे से लटका मिला वृद्ध का शव, 3 जले शव मिले!

  • इस फेरबदल में अभी 24 अप्रैल को एडीजी कानून-व्यवस्था बनाए गए आदित्य मिश्र को हटाकर उनकी जगह आनन्द कुमार को जिम्मेदारी सौंप दी गई है।
  • आनन्द कुमार, आदित्य मिश्र से वरिष्ठ अधिकारी हैं।
  • सेनानायक पीएसी गौतमबुद्धनगर मंजिल सैनी को मेरठ का एसएसपी बनाया गया है।

तहसील दिवस पर 978 प्रकरणों में से 25 प्रकरणों का निस्तारण!

ये भी किये गए इधर से उधर

  • रायबरेली में पांच युवाओं की सामूहिक हत्या का ठीकरा वहां के एसपी गौरव सिंह पर फूटा है और उन्हें सुरक्षा मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।
  • कुल 12 जिलों बलरामपुर, मुरादाबाद, मेरठ, गोरखपुर, मथुरा, पीलीभीत, सुलतानपुर, वाराणसी, कौशांबी, बांदा और जालौन में नए एसपी-एसएसपी तैनात किए गए हैं।

कैसरबाग बसअड्डे पर कौए ने 3 घंटे काटा हंगामा!

  • इन जिलों में कानून-व्यवस्था को लेकर शिकायतें रही हैं।
  • सरकार ने तैनाती में साफ सुथरी और कड़क छवि का भी ख्याल रखा है।
  • अब देखने वाली बात यह होगी कि मंजिल सैनी (ips manjil saini) लखनऊ और पीएसी के बाद मेरठ की कानून-व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए क्या नया प्रयोग करेंगी।

कैसरबाग बसअड्डे पर कौए ने 3 घंटे काटा हंगामा!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें