उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार के साथ लगातार विवादों में रहने वाले आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने केंद्रीय मंत्रालय से उनका कैडर बदलने की बात की है।

उत्तर प्रदेश से कहीं और भेजे जाने की मांग:

  • उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार और आईपीएस अमिताभ ठाकुर के बीच विवादों का पुराना नाता है।
  • उन्होंने हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्रालय से उत्तर प्रदेश कैडर से उन्हें कहीं और भेजे जाने की मांग की है।
  • गौरतलब है कि, आईपीएस कैडर रूल्स के नियम 5 (2) के तहत कैडर को बदला जा सकता है।
  • जिसके तहत आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने अपनी जान को खतरा बताते हुए गृह मंत्रालय से कैडर बदलने की मांग की है।

ये है वजह:

  • आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने गृह मंत्रालय से अनुरोध किया है कि, उन्हें उत्तर प्रदेश कैडर से कहीं और भेज दिया जाये।
  • जिसके पीछे उन्होंने अपनी जान का खतरा होने का दावा किया है।
  • अपने आवेदन में अमिताभ ठाकुर ने कहा कि, उन्हें और उनकी सामाजिक कार्यकर्ता पत्नी डॉ० नूतन ठाकुर को सूबे की समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव से जान को खतरा है।
  • उन्होंने आवेदन में ये भी कहा है कि, मुलायम सिंह ने उन्हें फ़ोन पर धमकी भी दी थी।

क्या है मामला:

  • आईपीएस अमिताभ ठाकुर की पत्नी डॉ० नूतन ठाकुर ने खनन मंत्री गायत्री प्रजापति के खिलाफ लोकायुक्त से शिकायत की थी।
  • अमिताभ ठाकुर ने ये भी कहा है कि, ये लोग बहुत ताकतवर हैं और ऐसे में उनका कैडर बदल देना ही उचित होगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें