कानपुर के रीजेंसी अस्पताल में बीते 5 दिनों से भर्ती आईपीएस सुरेंद्र दास की रविवार दोपहर इलाज के दौरान मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि उनके हार्ट ने काम करना बिल्कुल बंद कर दिया था। वहीं एक पैर में ब्लड की सप्लाई नहीं हो रही थी। सुरेंद्र दास की मौत पर सीएम योगी आदित्यनाथ और डीजीपी ओपी सिंह ने शोक व्यक्त किया हैं। राजधानी लखनऊ के भैंसाकुंद शमशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान IPS के पार्थिव शरीर को देखकर उनकी पत्नी काफी भावुक हो गयी और फूट-फूट कर रोने लगी।

ग़मगीन हो गया था माहौल :

कानपुर में रविवार को लंबे इलाज के बाद आईपीएस सुरेंद्र दास का निधन हो गया था। सोमवार को उनका शव भैंसा कुंड पहुंचा तो वहां का माहौल बेहद ग़मगीन हो गया। सख्त मिजाज वाले अधिकारियों तक के आंखों से आंसू की धार बह रही थी। सीधे-साधे, ईमानदार मानवीय संवेदनाओं से भरे, रिश्तों को संजोकर रखने वाले सुरेंद्र कुमार दास के लिए वो आंखें भी डबडबाईं, जो अपनी सख्ती के लिए पहचानी जाती हैं। आईपीएस रहे सुरेंद्र दास की अंतिम यात्रा में कई बड़े पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान सभी अफसर गमगीन दिखाई पड़े।

[penci_blockquote style=”style-2″ align=”none” author=””] रविवार को कानपुर में आईपीएस सुरेंद्र दास का निधन हो गया था[/penci_blockquote]

[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=k-JTw2ZDbeM&feature=youtu.be” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]

लखनऊ में हुआ अंतिम संस्कार :

सोमवार को सुबह करीब 11 बजे शवयात्रा एकता नगर से निकली जो आधे घंटे में भैंसाकुंड घाट पहुंच गई। इस दौरान उनके पार्थिव शरीर को देखते ही उनकी पत्नी काफी भावुक हो गयी और अपने पति के पार्थिव शरीर को पकड़ कर रोने लगी। वहां मौजूद उनके परिजनों ने किसी तरह दिवंगत IPS की पत्नी को हौंसला दिया। इसके बाद सुरेंद्र दास के बड़े भाई नरेंद्र दास ने मुखाग्नि देकर अपने अनुज को दुनिया से विदा किया। अंतिम संस्कार के पहले दिवंगत IPS सुरेंद्र दास को पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ़ ओनर भी दिया गया।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें