उत्तर प्रदेश सरकार यूपी पुलिस में कार्यरत आईपीएस अधिकारियों को नए साल का तोहफा (आईपीएस अधिकारियों का प्रमोशन) देने जा रही है। आज कई आईपीएस अधिकारियों का प्रमोशन हो रहा है। इनमें कई आईजी रैंक के अधिकारी एडीजी बनेंगे। कई अधिकारी डीआईजी रैंक से आईजी की रैंक पर प्रमोट होंगे। वहीं कई एसएसपी रैंक के आईपीएस डीआईजी रैंक के लिए प्रमोट हो रहे हैं। इस सभी आईपीएस अधिकारियों की विभागीय पदोन्न्ति समिति (डीपीसी) की बैठक होगी।

इन बैच के आईपीएस अधिकारियों का प्रमोशन होगा

  • आईपीएस अफसरों की पदोन्न्ति के लिए 28 दिसंबर 2017 यानी आज शाम को विभागीय पदोन्न्ति समिति (डीपीसी) की बैठक होगी।
  • इसमें अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, महानिरीक्षक, उप पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक के पदों पर पदोन्न्ति होगी।
  • 1993, 2000 और 2004 बैच के आईपीएस अफसरों की डीपीसी आज हो रही है।

ये बनेंगे आईजी से एडीजी

  • 1993 बैच के आईजी संजय सिंघल, सुनील कुमार गुप्ता, एसबी शिरडकर, हरिराम शर्मा एडीजी बनेंगे।
  • यह सभी डीजीपी मुख्यालय में तैनात हैं।
  • आईजी मिर्जापुर प्रेम प्रकाश, आईजी पीएचक्यू केएसपी कुमार, आईजी भर्ती बोर्ड जकी अहमद और वितुल कुमार का भी प्रमोशन होगा।

इनको मिलेगी IG रैंक

  • 2000 बैच के डीआईजी संजय कक्कड़, डीपी श्रीवास्तव, गोरखपुर की डीआईजी निलाब्जा चौधरी और लक्ष्मी सिंह को आईजी रैंक मिलेगी।

तीन जिलों के एसएसपी बन जाएंगे डीआईजी

  • नोएडा के एसएसपी लव कुमार, मुरादाबाद के एसएसपी प्रीतिंदर सिंह, बदायूं के एसएसपी चंद्र प्रकाश द्वितीय और सीबीसीआईडी में तैनात डाॅ. के एजिलारसन डीपीसी के बाद डीआईजी बन जायेंगे।
  • 2005 बैच के आईपीएस भी कालर बैंड के हकदार हो जायेंगे।
  • डीपीसी की खबर मिलते ही आईपीएस अधिकारियों में ख़ुशी है।
  • वहीं इन अधिकारियों के पास और इनके परिवार के लोगों के पास बधाई देने वालों के फोन घनघना रहे हैं।
  • बता दें कि उत्‍तर प्रदेश के पुलिस के मुखिया डीजीपी IPS सुलखान सिंह अगली 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
  • उन्हें तीन महीने का सेवा विस्तार मिल चुका है। (आईपीएस अधिकारियों का प्रमोशन)
  • प्रदेश का नया डीजीपी कौन होगा इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गरम है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें