Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

यूपी के नए डीजीपी सुलखान सिंह ने ग्रहण किया कार्यभार!

ips sulkhan singh take charge

उत्तर प्रदेश के नए डीजीपी सुलखान सिंह ने शनिवार सुबह पुलिस महानिदेशक कार्यालय जाकर अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। इस दौरान उनके साथ पूर्व डीजीपी जावीद अहमद ने पुष्पगुच्छ देकर उन्हें सम्मानित किया वहां पर तमाम पुलिस के आलाधिकारी मौजूद रहे। पदभार ग्रहण करने के बाद डीजीपी मीडिया से रूबरू हुए इस दौरान उन्होंने प्रदेश में कानून व्यवस्था बेहतर करने का वादा किया।

प्रदेश की जनता की सुरक्षा सबसे बड़ी प्राथमिकता

नए डीजीपी सुलखान सिंह ने प्रदेश की जनता से यह वादा किया है कि उनकी सुरक्षा सबसे पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा वह काफी समय तक फील्ड में मौजूद रहे हैं उन्हें मालूम है कि कानून-व्यवस्था के लिए किस तरह काम करना है। उन्होंने कहा कि जो सरकार की मंशा है हम उसपर खरा उतरेंगे।

ड्यूटी से पहले पुलिसकर्मियों को ब्रीफिंग

डीजीपी ने कहा है कि पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाने से पहले उन्हें ब्रीफ करने की जिम्मेदारी पुलिस अधिकारियों की होगी। ड्यूटी लगाने के लिए आरआई से नीचे का अधिकारी नहीं होगा। ड्यूटी पर कौन है कौन नहीं समय से आया है या नहीं इसका भी सही ढंग से मिलान किया जायेगा।

आईजी, डीआईजी सभी जनता से मिलेंगे

नए डीजीपी ने कहा कि प्रदेश के सभी आईजी, डीआईजी, एसएसपी कार्यालय में जनता से एक तय समय में मुलाकात करके उनकी बात सुनेंगे। उन्होंने कहा कि वह खुद पीड़ित जनता से मिलेंगे। अधिकारियों से सीधी मुलाकात होने से लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ेगा, इससे कानून-व्यवस्था बेहतर होगी।

थानों 100 प्रतिशत दर्ज होगी एफआईआर

डीजीपी ने प्रदेश के लोगों से यह वादा किया अब थानों में सौ प्रतिशत एफआईआर दर्ज की जायेगी। उन्होंने कहा कि एफआईआर दर्ज होने से सही केस और सही आरोपी की पहचान हो सकेगी। साथ ही केस के बारे में भी सही जानकारी मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि एफआईआर ना दर्ज करने वाले लापरवाहों के खिलाफ कार्रवाई भी होगी।

प्रदेश की कानून-व्यवस्था होगी बेहतर

डीजीपी ने आश्वासन दिया है कि प्रदेश की कानून-व्यवस्था बेहतर होगी। इसका कारण यह है यूपी पुलिस में भारी मात्रा में नई भर्तियां हो रही हैं। पुलिस को मजबूत करने के लिए कई और भी चीजें की जाएंगी। साथ ही जो जनता का पुलिस के प्रति रवैया है उसे बेहतर करेंगे ताकि पुलिस के प्रति लोगों में व्याप्त भय दूर हो सके और पुलिस मजबूत हो सके।

कौन हैं आईपीएस सुलखान सिंह

बता दें कि 1980 कैडर के यूपी के बांदा जिले के रहने वाले सबसे सीन‍ियर आईपीएस अफसर सुलखान तेज-तर्रार इमेज वाले अफसरों में ग‍िने जाते हैं। शासन ने शुक्रवार को भारतीय पुलिस सेवा के 12 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए थे। इनमें डीजीपी जावीद अहमद को भी हटा दिया गया था। डीजीपी जावीद की जगह नये आईपीएस अधिकारी सुलखान सिंह को यूपी पुलिस की कमान दी गई है।

Related posts

मेरठ: खेतों में मिला 65 साल के अधेड़ का शव

Shivani Awasthi
6 years ago

दूग्ध वाहन ने व्यक्ति को मारी टक्कर मौके पर मौत

kumar Rahul
7 years ago

सोहम के इलेक्ट्रनिक डिवाइस की फॉरेंसिक जांच होगी-SSP

kumar Rahul
7 years ago
Exit mobile version