सोमवार 18 सितम्बर की रात को थाणे पुलिस ने अंडरवर्ल्ड डॉन और मोस्ट वांटेड क्रिमिनल दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को गिरफ्तार(iqbal kaskar arrested) कर लिया है, इकबाल पर जबरन उगाही करने और धमकी देने के आरोप हैं, मामले थाणे पुलिस इकबाल से पूछताछ कर रही है। वहीँ दाऊद के भाई की गिरफ़्तारी के बाद उत्तर प्रदेश की क्राइम की दुनिया में हड़कंप मच गया है।

लखनऊ जेल से बांदा जेल तक पहुंची गिरफ़्तारी की खबर(iqbal kaskar arrested):

  • मोस्ट वांटेड क्रिमिनल दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
  • इकबाल पर जबरन पैसा वसूलने और धमकी देने के आरोप हैं।
  • जिसके बाद मामले में थाणे पुलिस इकबाल से पूछताछ कर रही है।
  • वहीँ इकबाल की गिरफ़्तारी के बाद यूपी की क्राइम की दुनिया में भी हड़कंप मच गया है।
  • इकबाल की गिरफ़्तारी की खबर लखनऊ से लेकर बांदा जेल तक पहुँच चुकी है।

यूपी के कई माफियाओं असल सरपरस्त रहा है इकबाल(iqbal kaskar arrested):

  • मुंबई में इकबाल कासकर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
  • जिसके बाद यूपी की क्राइम की दुनिया में काफी हलचल मच गयी है।
  • गौरतलब है कि, यूपी की कई माफियाओं का असल सरपरस्त इकबाल कासकर ही था।
  • इकबाल ने ही D गैंग में शूटर के तौर पर यूपी के लड़कों की भर्ती की थी।
  • इतने ही नहीं इकबाल पर नेपाल के रास्ते ड्रग्स, फेक करेंसी सप्लाई करने जैसे आरोप भी हैं।
  • ऐसा भी कहा जाता है कि, इकबाल यूपी कनेक्शन के दम पर ही ड्रग्स का कारोबार संभालता था।

यूपी के नेताओं के D गैंग से कनेक्शन(iqbal kaskar arrested):

  • साल 1999 से लेकर 2011 के बीच D गैंग से यूपी के नेताओं के कनेक्शन पर एक रिपोर्ट पेश की गयी थी।
  • यह रिपोर्ट D गैंग और यूपी के नेताओं के कनेक्शन पर ख़ुफ़िया एजेंसी ने भेजी थी।
  • साल 2003 में इकबाल को UAE से डिपोर्ट कर लाया गया था।
  • साथ ही इकबाल दाऊद का रियल स्टेट का कारोबार भी संभाल रहा था।

ये भी पढ़ें: अपने फायदे के लिए बच्चों में भेदभाव करते हैं प्राइवेट स्कूल!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें