उत्तर प्रदेश के सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से वार्ता की. उन्होंने इस दौरान कहा कि हमे नदियों का सम्मान करना चाहिए.

नदियों का करें सम्मान:

सीएम योगी के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने महिला सम्मान पर बात करते हुए कहा कि नीर, नदी और नारी का सम्मान करना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि प्रदेश में आठ नदियों को बचाने के लिए चिन्हित किया जायेगा. बता दें कि सूखे की वजह से जहाँ नदियाँ सूखती जा रही हैं, वहीं प्रदुषण के कारण भी नदियाँ अपना अस्तित्व खो रही हैं. इसी दिशा में सरकार ने कदम बढाते हुए प्रदेश की 8 नदियों को चिन्हित कर उन्हें बचाने की योजना बनाई है.
सिंचाई मंत्री ने ये भी कहा कि इन नदियों का संरक्षण जन भागीदारी से ही संभव है, इसलिये जनसहभागिता के ज़रिए इन नदियों को संरक्षित किया जाएगा.
उन्होंने इन 8 नदियों के बारे में बताते हुए कहा कि प्रदेश कि प्रसिद्ध गोमती नदी सहित, हरिल नदी, सोत आमी नदी, मनोरमा नदी, तमसा नदी, वरुणा नदी और सई नदी को संरक्षित करने के लिए चिन्हित किया गया है.
इसके साथ ही गोमती से जलकुंभी हटाने के निर्देश भी दिए गए हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें